कोरोना की जद में आये एसडीएम सदर, मचा हड़कंप, तहसील तीन दिन के लिए सील
जनसन्देश न्यूज़
भदोही। कालीन नगरी भदोही में भी कोरोना संक्रमण के केस में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है। हाल ही में विकास भवन के दो कर्मचारी कोरोना से संक्रमित पाए गए थे। वहीं मंगलवार की रात आई रिपोर्ट में भदोही तहसील के उपजिलाधिकारी कोरोना वायरस से ग्रसित पाए गए हैं। उनके अतिरिक्त एक और की रिपोर्ट पाजिटिव पाई गई है। जिसके बाद वर्तमान में कुल सक्रिय संक्रमितों की संख्या 65 हो गई है। जबकि 600 के करीब लोगों की जांच रिपोर्ट अभी लंबित है। खबर है कि एसडीएम सीएचसी भदोही क्वॉरेंटाइन हो गए हैं। एसडीएम की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिलने पर एहतियात के तौर पर भदोही तहसील को तीन दिन के लिए सील कर दिया गया है। तहसील परिसर को सेनेटाइज किये जाने की तैयारी की गयी है।
बता दें कि एसडीएम का बीते 12 जुलाई को स्वैब सैंपल लेकर कोरोना वायरस की जांच की गई थी। मध्य रात्रि करीब एक बजे कोविड-19 ट्रैकर पोर्टल पर उनकी रिपोर्ट धनात्मक पाई गई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी भदोही डॉ. लक्ष्मी सिंह ने एसडीएम भदोही सहित बुधवार को 2 के कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि की है। जिसके बाद से आम जनमानस के साथ अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच हड़कंप मच गया है।