किलर कोरोना का कहर जारी, गाजीपुर में 500 पार, मचा हाहाकार



जनसंदेश न्यूज 
गाजीपुर। जिले में कोरोना महामारी का आक्रमण लगातार जारी है। वायरस का संक्रमण का फैलाव तेजी से होने लगा है। जिसके चलते प्रतिदिन एक बाद एक विस्फोट हो रहा है। वायरस शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में भी तेजी से अपना पांव फैला रहा है। जिले के अधिकांश ग्रामीण क्षेत्रों में चारों तरफ अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। पिछले एक माह से लगातार ग्रामीण क्षेत्रों से कोरोना रोगियों की संख्या बढ़ रही है।
शनिवार को नगर से आठ नए कोरोना पॉजिटिव केसों में वृद्धि हुई है, जिससे पॉजिटिव मरीजों की संख्या का आंकड़ा 500 हो गया है। हालांकि इनमें से 379 कोरोना पॉजिटिव को रिकवर कर स्वास्थ्य विभाग घर भेज चुका है। शनिवार को मिली रिपोर्ट के मुताबिक, मिश्रबाजार से दो, नवापुरा से चार, छोटा महादेवा और मुहम्मदपट्टी से एक-एक मरीज पाॅजीटिव पाये गये है। उधर कोरोना रोगियों में लगातार इजाफा होने से नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में दहशत फैल गई है।
मेडिकल टीम अब संक्रमित के संपर्क में आए लोगों को ट्रेस करने में जुट गई है। जिलें में फिलहाल 121 एक्टिव मरीजों का इलाज चल रहा है। इस बीच, सात मरीजों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 14464 संदिग्धों की जांच हो चुकी है। जिसमें से 11630 का रिपोर्ट आ चुका है। इनमें 10963 निगेटिव रिपोर्ट है और 500 लोग पाजिटिव मिले हैं। अभी भी 2734 की रिपोर्ट पेंडिग में है। गौरतलब है कि जिले में कोरोना रोगी अब आमजन के साथ स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन के लिए मुसीबत का सबब बनते जा रहे हैं। 


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार