खेल के दौरान हुआ विवाद, युवक ने साथी पर चाकू से किया हमला, गंभीर



जनसंदेश न्यूज़
धानापुर/चंदौली। कस्बा में रविवार की सुबह खेलने के दौरान हुई मारपीट के दौरान एक युवक ने अपने साथी को चाकू मार दी। जिससे वह युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में उसे चिकित्सालय ले जाया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं लोगों ने आरोपी युवक को पुलिस के हवाले कर दिया।



सूचना के मुताबिक कस्बा के कुछ युवक गांव में ही बाॅलीबाल खेल रहे थे। इसी दौरान अयान और छोटु के बीच कहासुनी हो गई। जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गयी। विवाद इतना बढ़ गया कि छोटु ने अयान के पेट पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया। यह देख उसके अन्य साथियों ने परिजनों को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने घायल युवक अयान को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। पुलिस ने घायल युवक के भाई तबरेज की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। 


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार