कश्मीर में भाजपा नेता की हत्या के बाद सुरक्षा में तैनात आठ पुलिसकर्मी हुए निलंबित, हो रही है जांच
जनसंदेश न्यूज़
जम्मू कश्मीर। आतंकी हमले में मारे गये भाजपा नेता वसीम अहमद बारी के हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने धर पकड़ तेज कर दी है। वहीं दूसरी तरफ भाजपा नेता की सुरक्षा में तैनात आठ पुलिसकर्मियों को संस्पेड कर दिया गया है। आरोप है कि हमले के समय कोई भी पुलिसकर्मी उनके साथ मौजूद नहीं था। जिसे लापरवाही मानते हुए सभी पुलिसकर्मियों को निलंबित कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। आपको बता दें कि बीते दिनों उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा में आतंकियों ने बीजेपी नेता वसीम अहमद बारी की हत्या कर दी।
जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि भाजपा नेता की सुरक्षा में तैनात सभी पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है और घटना के वक्त पुलिसकर्मी कहां थे, इसकी गहनता पूर्वक जांच की जा रही है। बांदीपोरा के थाने से महज 10 मीटर की दूरी पर हुई इस वारदात ने जहां कश्मीर में कानून व्यवस्था की स्थितियों पर सवाल खड़े किये है। वहीं विपक्ष इस मुद्दे को लेकर केंद्र और प्रदेश सरकार पर हमलावर है।
बताया जा रहा है कि बाइक सवार बदमाशों ने मुस्लिमपोरा इलाके में वसीम अहमद बारी, उनके पिता और भाई को गोली मारी थी। इन सभी की सुरक्षा के लिए 8 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था। हमला करने वाले आतंकियों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं लेकिन कहा जा रहा है कि किसी ने इसकी आवाज नहीं सुनी। इसके बाद आतंकी मौके से फरार हो गए।