कहर बनकर गिरी आकाशीय बिजली, दो की मौत, आधा दर्जन से अधिक घायल


आधा दर्जन से अधिक जानवरों की भी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत

जनसन्देश न्यूज़
भदोही। जनपद में अलग-अलग स्थानों पर आकाशीय बिजली के कहर से एक किशोरी व एक अधेड़ की मौत हो गयी जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।
मोढ़ क्षेत्र के सराय क्षत्रशाह गांव में आकाशीय बिजली गिरने से सुमन 16 वर्ष पुत्री विश्राम बिंद की मौके पर ही मौत हो गयी। तथा विपति पाल की पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गयी। उसका इलाज सुरियावां सीएससी में चल रहा है। और दो महिलाओं को आंशिक रूप से झटका लगा था वे खतरे से बाहर है। इसी क्रम में चकजीवरानी ग्राम सभा में  आकाशीय बिजली गिरने से रतन लाल यादव तथा उनकी पत्नी घायल हो गए परिजनों द्वारा उनको भदोही ले जाया गया जहाँ अस्पताल में इलाज चल रहा है।
आकाशीय बिजली से मौत की दूसरी घटना डंगहर गांव में घटित हुई, डंगहर गांव में राजकरन पुत्र रामलखन उम्र 50 वर्ष खेत में धान की रोपाई करा रहा था अचानक आकाशीय बिजली गिरने से गम्भीर रूप से झुलस गए। परिजनों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया। गम्भीर हालत देखकर सीएचसी के चिकित्सकों ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। वाराणसी ले जाते समय रास्ते मे राजकरन की मौत हो गयी।
सुरियावां थाना क्षेत्र के भिखारी रामपुर में आकाशीय बिजली गिरने से 5 बकरियां मर गई तथा दो युवक घायल हो गए। बताया जाता है कि गांव के तालाब पर मनरेगा का कार्य चल रहा था वहीं बकरी चराने के लिए ले गए थे। शाम लगभग चार बजे आकाशीय बिजली गिरने से 5 बकरियां मर गयी। वही राहुल सरोज 19 वर्ष  व प्रदुम 22 वर्ष घायल हो गए। इसके अलावा चौरी क्षेत्र में भी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से आधा दर्जन लोग घायल हो गए।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार