कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष लल्लू, अजय राय, राजेश मिश्र समेत 22 नामजद, सौ अज्ञात पर मुकदमा 



जनसंदेश न्यूज
ज्ञानपुर/भदोही। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार सिंह लल्लू समेत 22 कांग्रेसियों को नामजद करते हुए पुलिस ने 100 अज्ञात लोगों पर भी मुकदमा दर्ज किया है। ऊम्भा कांड की बरसी पर सोनभद्र में आदिवासियों को श्रद्धांजलि अर्पित करने जा रहे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार सिंह लल्लू को गोपीगंज में भदोही पुलिस ने हिरासत में ले लिया था और उन्हें सीतामढ़ी गेस्ट हाउस में रखा गया था। 
इस दौरान कोरोना महामारी के बीच सोशल डिस्टेंसिंग की अनदेखी और धारा 144 का उल्लंघन करने पर पुलिस ने प्रदेश अध्यक्ष समेत 22 कांग्रेसियों को नामजद करते हुए 100 अज्ञात कांग्रेस जनों पर भी मुकदमा दर्ज किया है। 
पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने बताया कि महामारी के दौर में नियमों की अनदेखी कर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उम्भा जा रहे थे। जिन्हें हिरासत में ले लिया गया था। सीतामढ़ी में उन्होंने कोरोना वायरस से बचाव के नियमों की अनदेखी की जिस पर मुकदमा कायम किया गया है। कांग्रेस के जिन वरिष्ठ व युवा नेताओं पर मुकदमा किया गया है, उसमें वाराणसी के पूर्व सांसद राजेश मिश्र, पूर्व विधायक अजय राय, सिद्धार्थ मिश्र, पीसीसी सदस्य माबूद खां आदि कई नेता शामिल हैं। बताते चलें कि बाद में पुलिस ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को निजी मुचलके पर रिहा कर दिया था।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार