इस विधायक पर पूर्वांचल के जनपदों में संगीन मामलों में दर्ज है 71 मुकदमें, अब हुई गुंडा एक्ट की कार्रवाई, जांच के बाद.....
वायरल ऑडियो के जांच के बाद पुलिस ने उठाया बड़ा कदम
टोल प्लाजा संचालक से रंगदारी मांगना और धमकाना पड़ा महंगा
जनसंदेश न्यूज़
भदोही। विधायक को टोल प्लाजा संचालक से रंगदारी मांगना और धमकाना महंगा पड़ गया। वायरल ऑडियो की जांच के बाद आरोप सही पाये जाने पर विधायक के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई की गई। विधायक के खिलाफ औराई कोतवाली में गुंडा नियंत्रण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया। आपको बता दें कि विधायक के खिलाफ पूर्वांचल के विभिन्न जनपदों में 71 मुकदमें दर्ज है।
शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत में एसपी रामबदन सिंह ने बताया कि निषाद पार्टी के ज्ञानपुर विधायक टोल प्लाजा लालानगर का टेंडर अपने लोगों को दिलवाना चाहते थे। लेकिन ऐसा नहीं हो सका, जिसको लेकर नाराज विधायक टोल प्लाजा संचालक गोपाल कृष्ण माहेश्वरी को धमकी देते हुए रंगदारी न देने पर जान से मारने की धमकी दी गई है।
(पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता कर जानकारी देते एसपी)
बताया कि इसका एक ऑडियो क्लिप वायरल हुआ। जिसकी जांच प्रभारी निरीक्षक औराई से कराई गई। मामला सही मिलने पर उनके खिलाफ गुंडा नियंत्रण अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। एसपी ने बताया कि विधायक विजय मिश्र के खिलाफ प्रयागराज, मीरजापुर और भदोही आदि जिलों में हत्या और हत्या के प्रयास के 71 मुकदमें दर्ज हैं।
दूसरी तरफ विधायक ने पुलिस पर ही आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस अपराधियों से मिलकर उनकी करवाना चाहती है। इसके पहले वह और उनकी पत्नी एमएलसी रामलली ने कई बार शिकायत की लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं की।