हत्या की योजना बना रहे झुन्ना के गुर्गे गिरफ्तार


हाल ही में जेल से हुए है रिहा, पांडेयपुर में हत्या के लिए कर रहे थे रेकी


रवि प्रकाश सिंह/डॉ. आनंद मिश्रा


वाराणसी। लालपुर -पांडेयपुर थानांतर्गत आने वाली चौकी के प्रभारियों की संयुक्त गश्त की युक्ति आयी काम पंचक्रोशी मार्ग से हत्या की योजना को अंजाम देने की फिराक में मौजूद दो शातिरों को बाइक व फैक्ट्री मेड पिस्टल संग गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान सुशील यादव उर्फ भुवर, रमाकांत पटेल उर्फ रमेश और बाबूलाल पटेल के रूप में हुई।


हाल ही में जेल से छूटे शातिर झुंना के दो गुर्गों को लालपुर चौकी प्रभारी राहुल रंजन,पांडेयपुर प्रभारी राजकुमार पांडेय मय हमराह संयुक्त गश्त के दौरान लमही निवासी रमाकांत पटेल उर्फ रमेश व सुशील यादव उर्फ भुंवर निवासी हुकुलगंज को मय असलहा किया गिरफ्तार। सूत्र बताते है कि जेल से छूटने के बाद से रंगदारी वसूलने से लेकर आपराधिक गतिविधियों में पुन: सक्रिय होने की सूचना पुलिस को मिली थी। इस बात को लेकर  लालपुर चौकी इंचार्ज राहुल रंजन, पांडेयपुर चौकी इंचार्ज राजकुमार पांडेय सक्रिय हो गए थे और इसी बीच मुखबिर मिली जानकारी पर चौरा माता मंदिर के समीप स्थित पुलिया के पास दो संदिग्ध बाइक लिए असलहे संग मौजूद है। 


सूचना पर चौकी प्रभारी द्वय मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर पहुंचे जहां दो व्यक्ति संदिग्ध हालत में खड़े नजर आए उनको घेर कर जब तलाशी ली गई तो सुशील यादव उर्फ भुवर नामक व्यक्ति के पास 315 बोर का कट्टा और दूसरा व्यक्ति रमाकांत पटेल उर्फ रमेश पटेल के पास अवैध 32 बोर की देसी पिस्टल व दो कारतूस लोड मैग्जीन भी बरामद किया। पुलिस ने जब उनसे कड़ाई से पूछताछ की तो पता चला कि पांडेयपुर के एक व्यक्ति की हत्या के लिए यह दोनों रेकी कर रहे थे। ज्ञात हो कि मड़वा के प्रधान राजेश पटेल के अपहरण के बाद रंगदारी मांगने के लिए हुई मारपीट में पूर्व में वांछित रहे हाल ही में हाईकोर्ट से जमानत के बाद जेल से छूटे थे। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार