हाईस्कूल के छात्र ने घर में फांसी लगाकर दी जान, मचा कोहराम
जनसंदेश न्यूज़
मछलीशहर/ जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के खरैयामऊ गांव में एक छात्र ने घर मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सूचना के मुताबिक उक्त गांव निवासी हाईस्कूल का छात्र सौरभ गौतम पुत्र भारत लाल गौतम गुरुवार की रात भोजन करने के बाद छत पर सोने चला गया। इसी बीच भोर में पांच बजे के लगभग छत से उठकर घर के अंदर आकर छत में पंखा के लिए लगे हुक में धोती के सहारे फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
सुबह सौरभ के सोकर न उठने पर जब परिजनों ने घर में देखा तो लोगों के होश उड़ गए। परिजन आनन-फानन में बिना पुलिस को सूचना दिये ही शव का अंतिम संस्कार करने के लिए ले जाने की तैयारी करने लगे। इसी बीच किसी ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेने के बाद कार्रवाई में जुट गई। छात्र ने फांसी क्यों लगाई इसका कारण पता नही चल सका।