गुड़िया हमारी सभी पे भारी की में दिखेगा भाई-बहन की प्यारी जोड़ी का अटूट प्यार 



जनसंदेश न्यूज़
इंदौर। एक भाई और बहन का रिश्ता सब संबंधों में सबसे सच्चा और प्यारा होता है। छोटे-छोटे झगड़े रातों-रात प्यार में बदल जाते हैं। एक मिनट पहले दोनों एक-दूसरे पर बर्तन फेक रहे होते हैं तो वहीं अगले ही पल एक-दूसरे के सबसे अच्छे दोस्त बन जाते हैं। एक भाई-बहन का होना आपको जिंदगी भर के लिए एक दोस्त देता है जो जरूरत पड़ने पर हमेशा आपके पास मौजूद होता है। हर साल भाई- बहन के इस अटूट बंधन को मनाने के लिए एक त्यौहार आता है- रक्षाबंधन। जिसमें आप उपहार, मिठाईयां और एक वचन देते हुए कहते हैं, मैं जिंदगी भर तुम्हारी रक्षा करूंगा। इसी तरह का बंधन एण्ड टीवी के शो गुड़िया हमाई सभी पे भारी के भाई-बहन की सबसे प्यारी जोड़ी, गुड़िया (सारिका बहरोलिया) और पप्पू (मनमोहन तिवारी) भी शेयर करते हैं. जो आगामी एपिसोड में रक्षाबंधन का जश्न मनाते हुए नजर आएंगे।
एण्ड टीवी के शो गुड़िया हमारी सभी पे भारी में गुड़िया का किरदार निभाने वाली सारिका बहरोलिया तीन महीने के लंबे लॉकडाउन के बाद अपने आॅन-स्क्रीन भाई मनमोहन तिवारी के साथ फिर से जुड़ने को लेकर बेहद खुश हैं। उन्होंने कहा, श्इस रक्षा बंधन मैं अपने भाइयों से मिलने ग्वालियर नहीं जा पाउंगी, लेकिन मुंबई में मेरे एक और भाई है, मनमोहन तिवारी। मुझे आज भी याद है, जब मैं पहली बार उनसे गुड़िया हमारी सभी पे भारी के सेट पर मिली थी, वो बहुत ही विनम्र और दयालु थे। 
आखिरकार जब हमने शूटिंग शुरू की, तब मुझे ये पूरा भरोसा हो गया कि वो हमेशा मेरे लिए खड़े हैं। किसी नए शहर में जाकर, ऐसे लोगो को तलाशना बहुत कठिन होता है जिस पर आप विश्वास कर सकें। मैं मनमोहन भैया पर आंख बांध करके विश्वास कर सकती हूं और ये एक ऐसी चीज है जो समय के साथ एक-साथ काम करते हुए और मजबूत हुई है। मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकती कि दोबारा उनके साथ शूटिंग करके मैं कितनी खुश हूं। एपिसोड में हम दोनों के साथ में सीन है जिसमें मैं उन्हें राखी बांध रही हूं और वो मुझे आशीर्वाद दे रहे हैं। मुझे ऐसा लगा मैं घर वापस आ गई हूं और परिवार के साथ राखी मना रही हूं। ये सबसे अच्छा रक्षाबंधन गिफ्ट है जो मुझे इस साल मिला है।श्
गुड़िया के आॅन-स्क्रीन भाई पप्पू की भूमिका निभाने वाले मनमोहन तिवारी ने कहा, श्जैसे पप्पू के लिए गुड़िया है, वैसे ही मेरे लिए सारिका है। गुड़िया और मेरा बंधन जितना दर्शक आॅन-स्क्रीन देखते हैं उससे भी बहुत ज्यादा है। वो हमारे शो की सबसे युवा सदस्य है। तो मैं स्वाभाविक रूप से उसकी सुरक्षा का ध्यान रखता हूं। वो बहुत ही मासूम है, और उसमें काफी बचपना है, इसलिए मैं हमेशा उस पर नजर रखता हूं। वो मेरे दिल के बहुत ही करीब है मेरी बहन की तरह है। अगर आपकी बहन है, तो इस रक्षाबंधन उसे बताएं कि आप उससे कितना प्यार करते हैं। वही सबसे ज्यादा खूबसूरत गिफ्ट होगा जो आपने अब तक उसे दिया होगा। आप सभी को और मेरी छोटी सी प्यारी सी गुड़िया को रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार