ईओ ने चेयरमैन पर ढाई करोड़ की अनियमितता के लगाए आरोप, बचाव में अध्यक्ष ने गिनाए अपने काम!
सभासदों ने बढ़ाया अध्यक्ष का हौसला, बोले ऐसे ही करें विकास कार्य
जनसन्देश न्यूज़
भदोही। नगर पंचायत नई बाजार के चेयरमैन ने अधिशासी अधिकारी राजेन्द्र द्वारा लगाये गए भ्रष्टाचार के आरोपों को निराधार बताया व अपने द्वारा नगर पंचायत में कराये गये दो दर्जन से अधिक कार्याे का विवरण भी दिया।
नगर पंचायत नई बाजार के अधिशासी अधिकारी रहे राजेन्द्र कुमार दुबे ने पिछले दिनों नगर पंचायत में विकास कार्याे में पंडित दीनदयाल उपाध्याय आदर्श नगर पंचायत योजना में ढाई करोड़ के दुरुपयोग का आरोप लगाया था। इस मामले में बुधवार को अपना पक्ष रखते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष विजय सोनकर ने कहा कि किसी भी मद का भुगतान जिलाधिकारी द्वारा गठित समिति के सत्यापन के पश्चात सन्तोषजनक प्रमाण पत्र के साथ किया जाता हैं। ईओ राजेन्द्र दुबे द्वारा लगाए गये आरोप द्वेष भावना से प्रेरित हैं व बेबुनियाद हैं। नगर पंचायत में कोई भी नियम विरुद्ध कार्य नही किया गया है।
चेयरमैन ने बताया कि ईओ राजेंद्र दुबे ज्ञानपुर नगर पंचायत का भी कार्य देखते हैं, ज्ञानपुर मुख्यालय होने की वजह से ईओ नई बाजार के लिए समय नही दे पाते हैं, इस मामले को चेयरमैन ने उत्तरप्रदेश शासन के नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव से मिलकर अवगत कराया। चेयरमैन की शिकायत पर खमरिया के अधिशासी अधिकारी विजय यादव को नई बाजार का पुनः का प्रभार दिया गया।
इस दौरान चेयरमैन विजय सोनकर ने अपने द्वारा कराए गए समस्त नाली, इंटरलाकिंग व प्रकाश व्यवस्था के 25 कार्यों का विवरण भी दिया। मौके पर मौजूद सभासदों ने अध्यक्ष का हौसला बढ़ाया और ऐसे ही विकास कार्य करते रहने की उपेक्षा की।
इस दौरान आनंद यादव श्नेताश् सभासद परमानंद, शमसुद्दीन, वाजिद अली, गुड़िया नरेश सोनकर, सुनीता खोवा सोनकर, विमल जायसवाल, दीना सोनकर, नीलम नन्हे, राजकुमार सभासद आदि भी मौजूद रहे।