धान की नर्सरी उखाड़ रहे दो किसानों पर गिरी बिजली, मौत


जनसंदेश न्यूज़
नरही/बलिया। थाना क्षेत्र के कोठियां सेन्दुरिया गांव में धान की नर्सरी उखाड़ रहे दो मजदूरों की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई, जबकि तीन झुलस गए। घायलों को जिला चित्सालय भेज दिया गया है।
कोठियां सेन्दुरिया गांव के बाहर गुरूवार को गांव के ही मजदूर धान की नर्सरी रोपनी के लिए उखाड़ रहे हैं कि आसमान में तेज गरज चमक हुईं और आकाशीय बिजली गिर गई। इसमें बगेदन राम (60), नीशा (18) पुत्री तेजनारायण राम की मौत हो गई। तेजनारायण राम (42), सीमा (20) पुत्री रामबली राम व बच्चन राम (52) गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उनका इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार