CBSE 10th Resulte 2020 : कालीन नगरी में वुडवर्ड पब्लिक स्कूल की फातिमा जेहरा बनी टाॅपर, लड़कियों ने लहराया परचम



जनसन्देश न्यूज
भदोही। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने बुधवार को 10वीं कक्षा की परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिया। इस वर्ष 10वीं कक्षा में 91.46 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए, जबकि पिछले वर्ष 91.10 फीसदी पास हुए थे। लड़कियों का पास प्रतिशत 93.31 फीसदी और लड़कों का 90.14 फीसदी रहा। कालीन नगरी में भी परीक्षा परिणाम में लड़कियों ने अपना परचम लहराया। 



फातिमा जेहरा



साक्षी सिंह



फौजिया खान


भदोही नगर के सीबीएसई बोर्ड से संचालित प्रमुख स्कूल सिविल लाइन रोड स्थित वुडवर्ड पब्लिक स्कूल में भी इस वर्ष का परीक्षा परिणाम हर वर्ष की तरह बेहतर रहा। वुडवर्ड पब्लिक स्कूल की छात्रा फातिमा जेहरा अंसारी ने 500 में से 486 अंक प्राप्त कर 97.20 प्रतिशत अंको के साथ टॉप किया। साक्षी सिंह ने 500 में से 483 अंक प्राप्त कर 96.60 प्रतिशत अंको के साथ दूसरे स्थान पर रही। फौजिया खान 94.80 प्रतिशत अंको के साथ तीसरे स्थान पर रही। आर्य प्रताप सिंह 94.60 प्रतिशत अंको के साथ चैथे स्थान पर व विजय पांडेय 94.40 प्रतिशत अंको के साथ पांचवें स्थान पर रहे। वहीं मृणालिका सिंह 94 प्रतिशत, ख्याति गुप्ता 93.8 प्रतिशत, रिया जायसवाल 93.8 प्रतिशत, शिखर शुक्ला 93 प्रतिशत रहे।



आर्य प्रताप सिंह



मृणालिका सिंह



ख्‍याति गुप्‍ता


नतीजे जारी होने की सूचना देते हुए वुडवर्ड पब्लिक स्कूल के प्रबंधक पुनीत मेहरा ने छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों को बधाई दी। स्कूल की प्रिंसिपल शालिनी मेहरा ने सभी छात्रों का मुंह मीठा कराया और बधाई देते हुए उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। वहीं स्कूल में मौजूद छात्रों ने जम कर अपनी खुशियों का इजहार किया।



रिया जायसवाल



शिखर शुक्‍ला


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार