CBSE 10th Resulte 2020 : एसआरवीएस के अमित ने किया गौरवान्वित, 95 प्रतिशत अंकों के साथ किया टॉप, निदेशक व एएमडी ने दी बधाई



जनसंदेश न्यूज़
चकिया/चंदौली। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने बुधवार को 10वीं के परिणाम जारी किये। विभिन्न प्लेटफार्मों पर रिजल्ट देख कर सफल छात्र खुशी से झूम उठे। इसी कड़ी में स्वर्गीय रामविलास सिंह शिक्षण संस्थान के 90 प्रतिशत छात्र सफल हुए। सभी विद्यार्थियों को संस्थान के निदेशक छत्रबली सिंह व एएमडी श्यामजी सिंह ने बधाई व शुभकामनाएं दी। 




बुधवार की दोपहर जारी हुए परिणाम में चकिया वार्ड नंबर एक निवासी अमित कुमार मौर्य ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कालेज में टॉप किया। इसी प्रकार भटवारा कलां पिपरियां निवासी नंदनी सिंह ने 90.80 प्रतिशत पाकर द्वितीय स्थान, वार्ड नंबर 6 चकिया निवासी सौम्या गुप्ता 90.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान और हरिपुर निवासी तुषार जायसवाल ने 90.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर चौथे स्थान पर रहे। 




छात्रों की सफलता पर एक तरफ जहां परिजनों के खुशी का ठिकाना नहीं रहा, वहीं दूसरी तरफ विद्यालय परिवार भी हर्षित नजर आया। इस मौके पर निदेशक छत्रबली सिंह व एएमडी श्यामजी सिंह ने सभी सफल छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कहा कि छात्रों व विद्यालय के शिक्षकों की मेहनत ने विद्यालय को गौरवान्वित किया है। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार