CBSE 10th Resulte 2020 : दिल्ली पब्लिक स्कूल के बृजेश ने पूरे बलिया में लहराया परचम, ऐसा रहा अन्‍य स्‍कूलों का प्रदर्शन

98.2 प्रतिशत अंक पाकर रोशन किया जिले का नाम, रहा जश्न का माहौल



जनसंदेश न्यूज़
बलिया। सीबीएसई के 10वीं का परिणाम आने के बाद मोबाइल, कंप्यूटर व लैपटॉप पर छात्रों ने अपना परिणाम जानने के लिए देर समय तक लगे रहे। दिल्ली पब्लिक स्कूल के होनहार छात्र बृजेश कुमार केशरी ने 98.2 फीसदी अंक पाकर जिले में पहला स्थान स्थान बनाया हैं। जिले में बृजेश के नाम का पूरे दिन डंका बजता रहा। वही दूसरी तरफ दिल्ली पब्लिक स्कूल में जश्न का माहौल रहा। 
बृजेश के घर इंदरपुर थम्हनपूरा में भी जमकर खुशी मनाई गई। बृजेश के साथ पढ़ने वाले छात्र भी पूरे दिन बधाई देते रहे। बृजेश को मिल रहे सम्मान को देख पिता राधेश्याम केशरी की आंखों से खुशी के आंसू टपकने लगा। स्कूल परिवार की तरफ से बृजेश केशरी को सम्मानित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। दूसरे स्थान पर गौराग व तीसरे पर इकरा जहाँगीर रही। गौराग सिघाल को 92.2 फीसदी व इकरा जहांगीर को 92 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ है। इसी तरह अरीबा शेख 91.8, मनतशा अनीश 91.2, मु. फैज 87.4, निधि यादव 87.4, अनुषा तिवारी 86, लारैब मोहसिन 85.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किया।


बच्चों की सफलता पर गौरवान्वित है सनबीम स्कूल
बलिया। सीबीआई 12वीं की सफलता के जश्न की खुमारी अभी उतरी भी ना थी कि एक बार फिर सनबीम स्कूल बलिया के छात्र-छात्राओं ने 10वीं की परीक्षा में 100 प्रतिशत सफलता हासिल कर अपने माता-पिता के साथ-साथ अपने शिक्षकों और पूरे विद्यालय प्रबंधन को गौरवान्वित होने का अवसर दिया है। जान्हवी उपाध्याय 97, सम्भवी चौरसिया 96, आशु प्रिया 95. 2, आदित्य सिंह और रुद्र वर्मा 95, हर्षित 94, कृष्णा मोहन और पूजा चौहान 93, आस्था यादव 92.8 प्रतिशत रहे। विषय में 100 प्रतिशत अंक पाने वालों में राज्य वर्धन सिंह ने गणित में 100, जान्हवी ने अंग्रेजी में 100, आदित्या ने हिन्दी में 100, जान्हवी ने समाजिक विज्ञान में 100 और समृद्धि ने विज्ञान में 100 अंक अर्जित किया। विद्यालय के अध्यक्ष संजय कुमार पांडेय, सचिव अरुण सिंह, निदेशक डॉ. कुंवर अरुण सिंह एवं प्रधानाचार्या सीमा ने अपने छात्रों, उनके अभिभावकों और शिक्षकों का आभार व्यक्त किया है।



शानदार रहा पिनैकल का प्रदर्शन
बलिया। सीबीएसई द्वारा जारी दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में पिनैकल के छात्रों का शानदार प्रदर्शन रहा। 91 प्रतिशत अंकों के साथ खुशबू वर्मा टॉप पर रहीं। वही, सत्यम शेखर 90, अंजनी जायसवाल 85 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। इनके अतिरिक्त भी सभी छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए संस्था का मान बढ़ाया है। संस्था का परिणाम शत-प्रतिशत रहा। छात्र-छात्राओं को उनके माता-पिता तथा शिक्षकों द्वारा मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया गया। पिनैकल टेक्नो स्कूल के डायरेक्टर प्रवीण पांडे ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हुए भी बोर्ड परीक्षा में इस तरह का बेहतर परिणाम प्राप्त करना काफी संतोषजनक है।


नेशनल कान्वेंट स्कूल ने बरकरार रखी बादशाहत
नगरा। सीबीएसई के 10वीं में नेशनल कान्वेंट स्कूल नगरा ने अपनी बादशाहत बरकरार रखी है। विद्यालय का परीक्षाफल शत-प्रतिशत रहा। देवांश गिरी ने 89, राजा मेंहदी 87, मो. कैफ 85, शिवराम कृष्ण ने 83 प्रतिशत अंक पाकर विद्यालय का नाम रोशन किया है। इसके अलावा विद्यालय की छात्रा सबिहा फिरदौस ने 12वीं में 93 प्रतिशत अंक पाकर विद्यालय तथा घर परिवार की गरिमा बरकरार रखी है। विद्यालय के प्रबन्धक मु. युनुस ने सफल छात्र-छात्राओं को बधाई दी। प्रधानाचार्य नफीस हाशमी ने कहा कि विद्यालय के अध्यापको का प्रयास एवं बच्चों की मेहनत के बल पर ही विद्यालय का सिर गर्व से उच्चा हुआ है। डा. अवैस असगर, इदरीस कमर, विष्णु शर्मा ने भी  शुभकामनाए दी है।


राधाकृष्ण एकेडमी के छात्रों ने मारी बाजी
बलिया। सीबीएसई बोर्ड द्वारा घोषित दसवीं के नतीजों में छात्रों ने मारी बाजी है। शुभम 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पहले स्थान पर रहे। कन्हैया, शिवांश, रूद्रा, सिद्धांत एवं सुशांत ने क्रमशः 90, 88.4, 85, 83.2 एवं 80.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अभिभावकों एवं विद्यालय परिवार का सिर गर्व से उंचा कर दिया। प्रधानाचार्य जीवेश पाण्डेय, कोआर्डिनेटर नेहा सिंह एवं प्रबंधन समिति के सभी सदस्यों ने छात्रो के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।







मदर टैरेसा कान्वेंट स्कूल ने सफल बच्चों को दी बधाई 

मझौवां। मदर टैरेसा कान्वेंट स्कूल पचरुखिया के छात्र-छात्राओं ने 10वीं की परीक्षा में 94 प्रतिशत सफलता हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। आदिति सिंह 89, धीरज चौहान 85, अंचल पांडे 81, मनीष यादव 80 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। प्रबंधक़ प्रेम किशोर, चेयरपर्सन स्वामी रविशंकर जी, प्रधानाचार्य पीएस मिश्रा व कोआर्डिनेटर अभिजीत किशोर ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

 

द होराइज़न के प्रशांत ने लहराया परचम

बलिया। गड़वार स्थित द होराइज़न स्कूल के दसवीं के छात्र प्रशांत चौहान ने 92.4 प्रतिशत अंक पाकर स्कूल का नाम रोशन किया है। दूसरे स्थान पर हिमांशी गुप्ता एवं तीसरे पर तहरीम रहे।  मोहम्मद रेहान ने 89.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। प्रबन्धक मनोज कुमार सिंह एंव प्रधानाचार्य एस सिंह ने सभी छात्र व छात्राओ को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

 

सेंट जेवियर्स स्कूल में आकर्षित रहे टॉपर 

बलिया। सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में सेंट जेवियर्स स्कूल धरहरा के छात्र आकर्षित ने 96.8% अंक पाकर विद्यालय और जनपद का सम्मान बढ़ाया है। परीक्षा परिणाम की 100% सफलता ने यह साबित कर दिया है कि सेंट जेवियर्स स्कूल के शिक्षक व छात्र पूरी मुस्तैदी से अपने कर्तव्यपथ पर अडिग है। विद्यालय के प्रबंध निदेशक अभिनव नाथ तिवारी ने अपनी तरफ से उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए छात्रों को बधाई दिया। प्रधानाचार्य शुभ्रा अपूर्वा ने कहा कि यह गौरवान्वित होने वाला क्षण है। सफल छात्रों में आकर्षित 96.8, रितिक 96.6, श्रेयांश 96.2, श्वेता 96, सिद्धार्थ व आकाश गुप्ता ने 94.2 प्रतिशत अंक पाकर विद्यालय का सम्मान बढ़ाया है। मनोज चौबे, एचएन पराशर, बीएन तिवारी आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

 

श्रेया ने रोशन किया लिटिल फ्लावर चिल्ड्रेन स्कूल का नाम 

बिल्थरारोड। सीबीएसई के 10वीं में श्रेया पाण्डेय ने 93.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर लिटिल फ्लावर चिल्ड्रेन स्कूल किड़िहरापुर का नाम रोशन किया है। उस्मान हामिद 92.6 प्रतिशत अंक पाकर द्वितीय व आदित्यनाथ 91.8 प्रतिशत अंक पाकर तृतीय स्थान पर अपना सिक्का कायम किया है। स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती दीपा पाल ने इस सफलता के लिए सभी सहयोगी अध्यापकों व अन्य सहयोगियों का आभार प्रकट किया है। संस्थापक विजय शंकर यादव ने सफल छात्रों को अपनी शुभकामना देते हुए प्रतिभावान शिक्षकों को धन्यवाद ज्ञापित किया है। स्कूल के निदेशक मुरलीधर वर्मा व प्रबन्धक गिरधर यादव ने सफल बच्चों को मिष्ठान खिलाकर उनके उज्वल भविष्य की कामना किया।  शशांक पाण्डेय, अखिलेश ठाकुर, अविनाश मिश्रा, अनूप सिंह, मंतोष सिंह, उमेश पाण्डेय, दिनेश्वर यादव, बारूथा, प्रियंका पाण्डेय, गणेश यादव, संजय सिंह, राहुल शर्मा मौजूद रहे।

 

आरके मिशन स्कूल में अभय ने मारी बाजी

बलिया। आरके मिशन स्कूल में  अभय शंकर पांडेय 94 प्रतिशत अंक पाकर प्रथम स्थान पर है। वही दूसरे स्थान पर मुस्कान कुमारी 93 व तीसरे पर संदीप ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। सफल छात्रों में आलोक वर्मा, आर्या राय, समृद्ध मधुर , तौसिक, प्रभावे, प्रियांशू, दिव्यांशु, आशुतोष, आतिश आदि है। स्कूल परिवार की तरफ से सभी बच्चो को बधाई दी गयी।


 





Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार