चंदौली में रिकार्ड 101 कोरोना पाॅजीटिव मिलने के बाद इन-इन जगहों पर इतने दिनों का लाॅकडाउन! देखिए कहां, किस गांव-वार्ड में कितने मरीज



जनसंदेश न्यूज़
चंदौली। कोरोना संक्रमितों के मामले में एक ही दिन में सबसे अधिक 101 मरीज मिलने के बाद चंदौली ने पूर्वांचल का रिकार्ड तोड़ दिया। एक साथ इतनी बड़ी संख्या में संक्रमित सामने आने के बाद प्रशासन के होश उड़ गये। आनन-फानन में जिला प्रशासन द्वारा कई निर्णय लिये गये। जिसके तहत जनपद के कई इलाकों में 23 जुलाई तक के लिए सम्पूर्ण लाॅकडाउन का ऐलान किया गया। जिसके तहत इन इलाकों में आवश्यक चीजों की आपूर्ति को छोड़ सभी चीजों का आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है। 
जिलाधिकारी ने पीडीडीयू नगर पालिका के साथ ही चकिया नगर पंचायत में भी 23 जुलाई तक के लिए सम्पूर्ण लाॅकडाउन का ऐलान किया गया। जिसमें आवश्यक चीजों की आपूर्ति को छोड़ अन्य सारी गतिविधियां पूरी तरह से प्रतिबंधित की गई है।  


इस अवधि में फल, सब्जी, दूध, गैस, सस्ते गल्ले की दुकान की एसडीएम व अधिशासी अधिकारी द्वारा चिन्हित दुकानें सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक ही खुलेंगी। 


वहीं दवा की दुकानें सुबह 9 से शाम पांच बजे तक खोली जायेंगी। अस्पताल या नर्सिंग होम के पास की दुकानें 24 घंटे खुली रह सकती है। 
शनिवार और रविवार को साप्ताहिक बंदी रहेगी। जिसमें किसी तरह कोई दुकानें नहीं खोली जायेगी। 


होल सेल की मंडिया प्रातः 4 बजे से 7 बजे तक खोली जायेंगी। 


इस अवधि में डोर टू डोर सर्वे व कोरोना संबंधी जांच किया जायेगा। 


मेडिकल की दुकानों से खांसी, बुखार और जुकाम संबंधी दवाएं लेने वालों का लिस्ट तैयार की जायेगी। 



आज इन-इन जगहों पर मिले कोरोना संक्रमित 
चंदौली में एक ही दिन में रिकार्ड 101 कोरोना संक्रमित मिले है। जिनमें से 3 बालिका व 25 महिला तथा 3 बालक व 70 पुरूष है। 7 व्यक्ति महाराष्ट्र से, व अन्य लोकल ट्रैवलिंग व अपने कार्यस्थल से संक्रमित हुए है। जनपद चन्दौली में ये क्रमशः नियामताबाद ग्रामीण के 1, डी.डी.डी.यू. नगर से 65, चकिया के 16, बरहनी ब्लाक के 3, चन्दौली के 5, नौगढ़ के 4, सकलडीहा के 3, शहाबगंज के 1 तथा वाराणसी के 3 रहने वाले है। इनके अतिरिक्त आज 6 लोग पूरी तरह से स्वस्थ होकर घर लौट गये। जनपद में कोविड के कुल 416 केस हो गये। जिसमें एक्टीव केस की 244 है व 168 व्यक्ति डिस्चार्ज किये जा चुके है। तथा कुल मृतकों की संख्या 4 है।



कहां-किस जगह मिले कितने मरीज


पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर
कैलाशपुरी में 1, तरनपुर धरमू में 3, अलीनगर 5, मुगलसराय 1, नगर पालिका में 4, मस्ताज गली में 2, हनुमानपुर 9, परमार कटरा 2, मैनाताली 30, इस्टर्न बाजार 1, सुभाष नगर 1, रेलवे अस्पताल 6 व पटेल नगर में 1 मरीज


नगर पंचायत चंदौली
वार्ड नंबर 6 में 2 केस, पीकेपीटी जिला अस्पताल में 2 केस, सीडीपीओ कार्यालय 2 केस


नगर पंचायत चकिया
वार्ड नंबर 12 में 1 केस, वार्ड नंबर 6 में 2 केस, वार्ड नंबर 4 में 1 केस, वार्ड नंबर 10 में 1 केस, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में 3 केस, संयुक्त चिकित्सालय में 1 केस


चकिया ब्लाक
राजस्व गांव के 4 केस व पचफेड़िया का 1 केस


बरहनी ब्लाक
लोकमनपुर मजरा में 1 व धारूपुर राजस्व गांव 2 केस


नौगढ़ ब्लाक
नौगढ़ राजस्व गांव 2 केस, बसौली मजरा 1 व परसिया मजरा 1 केस


सकलडीहा ब्लाक
पटपरा 1 केस, ओडौली 1 केस व आईटीआई रेवसा 1 केस


शहाबगंज ब्लाक
हरिपुर में 1 केस

नियामताबाद ब्लाक
मढ़िया नई बस्ती 1 केस


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार