चंदौली के खड़ान में पति और सास के मुंबई से लौटी महिला निकली कोरोना पॉजीटिव, गांव सील
जनसंदेश न्यूज़
धानापुर/चंदौली। विकास खण्ड क्षेत्र के खड़ान गांव में बीती रात एक महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आने के बाद गांव सहित क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है। महिला की रिपोर्ट पॉजीटिव आते ही आज खड़ान गांव को बॉस बल्ली से घेर कर सील कर दिया गया और गांव को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया है।
ज्ञात हो कि खड़ान गांव में बीते 30 जून को मुम्बई से महिला अपने पति और सास ससुर के साथ अपने गांव आयी हुई थी। और उसी दिन अपना सैम्पल जांच के लिये जिला अस्पताल में दे थी। जिसकी बीती रात रिपोर्ट आयी जिसमे 22 वर्षीय महिला कोरोना पॉजीटिव पायी गयी। महिला के पॉजीटिव आते ही पूरे गांव में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है।
आनन-फानन में स्वास्थ विभाग की टीम ने खड़ान गांव की 22 वर्षीय कोरोना पॉजीटिव महिला को आज रीकवर कर उसे एम्बुलेंस द्वारा जिला अस्पताल भेज दिया। वही दूसरी तरफ प्रशासन ने गांव को बॉस बल्ली से घेर कर पूरी तरह सील कर दिया गया और गांव को भी हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया।
इस सबन्ध में पूछे जाने पर सीएससी अधीक्षक डॉ जेपी गुप्ता बताया कि मुम्बई से बीते 30 जून को महिला अपने गांव खड़ान आयी हुई थी। बीती रात ऊक्त महिला की रिपोर्ट पॉजीटिव आयी है। जिसके बाद ऊक्त महिला को रीकवर कर एम्बुलेंस द्वारा जिला अस्पताल भेज दिया गया है और उसके सम्पर्क में आये लोगों की ट्रेसिंग की जा रही है।