चकिया में ऑड-इवेन को लेकर है कंफ्यूजन तो इस मैप और चार्टको देखें, होगा समाधान!
जनसंदेश न्यूज़
चकिया/चंदौली। चकिया नगर पंचायत में दुकानों को खुलने को लेकर व्यापारियों के बीच बनी दुविधा को देखते हुए बुधवार को एक बार पुनः कोतवाली में व्यापारियों की बैठक का आयोजन हुआ। ज्वांइट मजिस्ट्रेट सिपू गिरी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के दौरान व्यापारियों की समस्या का समाधान किया गया और बाजार में दुकान खोले जाने हेतु बकायदा मैप जारी कर ऑड-इवन के तहत दुकानें खोले जाने का निर्देश दिया गया। इस दौरान व्यापारियों के बीच बनी सहमति के बाद जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल द्वारा मिले निर्देश के मुताबिक रविवार को ही साप्ताहिक बंदी सुनिश्चित की गई।
बैठक में एसडीएम सिपू गिरी ने बताया कि चकिया में अल्टरनेट व्यवस्था के तहत दुकानें की खुलेंगी। जिसमें किराना, सब्जी, दूध, दवा की दुकानें रविवार को छोड़ प्रतिदिन खुलेगी। इसके साथ ही पश्चिम पटरी की दुकानें सोमवार को बुधवार और शुक्रवार को खुलेंगी। इसी प्रकार मंगलवार गुरूवार और शनिवार को पूर्वी पटरी की दुकानें की खुलेंगी। वहीं दक्षिण पटरी की दुकानें सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को तथा उत्तर पटरी की दुकानें मंगलवार, गुरूवार और शनिवार को खुलेंगी।