चकिया कोतवाली के इस गांव में बच्चों के खेल-खेल में चली गोली से किशोर की मौत, मचा हड़कंप
जनसंदेश न्यूज़
चकिया/चंदौली। कोतवाली क्षेत्र के बलिया खुर्द गांव के गढ़वा बस्ती में सोमवार की देर शाम खेल-खेल में नाबालिग युवक से चली गोली से एक अन्य नाबालिग की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे चकिया कोतवाल रहमतुल्लाह खान सहित रामपुर, शिकारगंज चौकी प्रभारी ने मामले की छानबीन में जुट गये। वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्राप्त सूचना के मुताबिक बलिया खुर्द के गढ़वा बस्ती निवासी चन्द्रभान चौहान के कच्चे मकान पर उनका 13 वर्षीय पुत्र पिंचू चौहान व गांव के ही पांचू राम के 12 वर्षीय पुत्र रवि खेल रहे थे। खेल-खेल के दौरान घर में ही रखे अवैध असलहे से चली गोली पांचू के पुत्र रवि को लग गई। जिससे वह लहूलुहान होकर वहीं गिर गया। इसकी सूचना परिजनों को जब तक मिलती और वें मौके पर पहुंचते तब तक किशोर ने दम तोड़ दिया था। किशोर की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।
इधर जानकारी मिलते ही मौके पर कोतवाली रहमतुल्लाह खान सहित शिकारगंज, रामपुर व चकिया चौकी इंचार्ज पहुंच गये। जहां मामले की जानकारी लेने के बाद किशोर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।