चकिया के इस गांव निवासी युवक की सोनभद्र के धनरौल बंधी में डूबने से मौत, अभी तक नहीं मिला शव, बुलाया गया एनडीआरएफ
जनसंदेश न्यूज़
सोनभद्र। जनपद के बरकोनी थानान्तर्गत धनरौल बांध में एक 24 वर्षीय युवक की डूबने से मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद काफी देर बाद पहुंचे डायल 112 के सिपाहियों ने स्थानीय प्रशासन को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची तहसीलदार ने एनडीआरएफ की टीम बुलाकर बांध के अंदर से युवक के शव को निकालवाने की बात कहीं। खबर लिखे जाने तक एनडीआरएफ की टीम का इंतजार किया जा रहा है। वहीं स्थानीय लोग प्रयायरत थे।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक चंदौली जनपद के चकिया कोतवाली अन्तर्गत विठवल कलां निवासी पूर्व प्रधान राजकुमार मौर्या का 24 वर्षीय पुत्र योगेन्द्र प्रताप मौर्य उर्फ सोनू मौर्या अपने चार-पांच साथियों के साथ सोनभद्र के धनरौल बांध पर पिकनिक मनाने गया हुआ था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वह अपने दोस्तों के साथ बांध पर नहा रहा था कि इसी दौरान काई के कारण वह फिसलकर गहरे पानी में चला गया। इसे देखकर उसके दोस्तों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। हालांकि स्थानीय लोगों ने युवक को ढूढ़ने का काफी प्रयास किया, लेकिन उसका पता नहीं चला सका। दोपहर 12 बजे हुई घटना के लगभग 2 घंटे बाद मौके पर डायल 112 के सिपाही पहुंचे, लेकिन वें स्थानीय लोगों द्वारा शव निकाले जाने की बाट जोहते रहे।
काफी प्रयास के बाद भी जब युवक का शव नहीं मिला तो स्थानीय प्रशासन को इसकी सूचना दी गई। मौके पर पहुंची तहसीलदार ने मौका मुआयना कर एनडीआरएफ की टीम बुलाकर शव निकाले जाने की बात कहीं। खबर लिखे जाने तक एनडीआरएफ की टीम को सूचना दे दी गई थी। वहीं स्थानीय लोगों द्वारा शव को ढूंढ़ने का प्रयास किया जा रहा था।