बिस्तर पर सोये-सोये ही महिला की मौत, हाथ पर दिखा कटे का निशान 

परिजनों ने जताई सर्पदंश से मौत की आशंका

जनसंदेश न्यूज़
खेतासराय/जौनपुर। क्षेत्र के बरंगी गांव में शुक्रवार की सुबह एक महिला बिस्तर पर मृत पाई गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। हाथ में कटे का निशान देख परिजन सर्पदंश से मौत होने की आशंका जता रहे हैं। शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। 
मिली जानकारी के अनुसार बरंगी गांव निवासी पन्नेलाल की 26 वर्षीय पुत्री कविता कुछ माह पहले ससुराल से मायके आई थी। पांच वर्ष पूर्व रिक्शा चालक पिता जौनपुर शादी किया था। जिसके पास दो बच्चे है। गुरुवार की रात खाना खाई खाने बाद अपने दो माह के बच्चे के साथ बिस्तर पर सो गई। सुबह वह बिस्तर से नहीं उठी। बच्चे के रोने की आवाज सुनकर परिजन उसे जगाने गये तो उनके होश उड़ गए। कविता बिस्तर पर मृत पड़ी थी। उसके हाथ में किसी विषैले जंतु के काटने का निशान देख लोग सर्पदंश से मौत होने का अनुमान लगा रहे हैं।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार