बनारस में रिकार्ड 88 संक्रमित सहित पूर्वांचल में मिले 279 कोरोना पाॅजीटिव, लगातार गंभीर हो रहे हालात

बनारस में एक्टिव कोरोना संक्रमित की संख्या 652


गाजीपुर में 8, चंदौली में 19 बलिया में 16 संक्रमित मिले 




जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। देश में बढ़ रहे कोरोना के मामलों के साथ ही अब पूर्वांचल के जिले में भी लगातार संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। शनिवार को कुल 279 केस मिले। वाराणसी में भी प्रतिदिन कोरोना से संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है।
शनिवार को सुबह 11 बजे तक आई रिपोर्ट में 51 लोग पॉजिटिव पाए गए, वहीं शाम को 37 नए मामलों की पुष्टि हुई है। इस प्रकार वाराणसी में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 88 हो गया है। खतरनाक बीमारी से अब तक कुल 31 लोगों की जान जा चुकी है। जिले में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 1206 हो गयी है। जबकि 523 मरीज स्वस्थ होकर अपने अपने घरों के लिए डिस्चार्ज हो चुके हैं। वर्तमान में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 652 है।
सोनभद्र में कोराना महामारी ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। शनिवार को आई जिसमें 48 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसको मिलाकर जिले में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 276 हो गई है। वहीं जौनपुर में भी 34 कोरोना पाजिटिव केस मिले हैं। अब तक 850 लोग संक्रमित हैं। शनिवार को बलिया में 16, मीरजापुर में 5 व चंदौली में 19, मऊ में 4, प्रयागराज 57  लोग कोरोना पाजिटिव मिले। 
गाजीपुर में कोरोना महामारी का आक्रमण लगातार जारी है। वायरस का संक्रमण का फैलाव तेजी से होने लगा है। जिसके चलते प्रतिदिन एक बाद एक विस्फोट हो रहा है। वायरस शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में भी तेजी से अपना पांव फैला रहा है। शनिवार को नगर से आठ नए कोरोना पॉजिटिव केसों में वृद्धि हुई है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार