बलिया में नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, आज फिर मिले 46 नये पॉजिटिव केस
जनसंदेश न्यूज़
बलिया। जिले में कोरोना के 46 मरीज गुरुवार को भी मिले है। इसमें 16 केस मॉडल तहसील बलिया का है। वही, हल्दी में एक, कदम चैराहा गौशाला रोड में एक, बेदुआ में एक, आवास विकास कालोनी में एक, टैगोर नगर में एक, शास्त्रीनगर में चार, मिड्ढ़ी में एक, कुसौरी कलां में एक, गोपाल बिहार कालोनी में एक, टैगोर नगर में एक, राजपूत नेवरी में एक, कोटवारी रसड़ा में दो, रसड़ा सीएचसी में तीन, एसबीआई रसड़ा में तीन, कोतवाली रसड़ा में पांच, सीओ कार्यालय रसड़ा में एक, लोहापट्टी में एक, रसड़ा में एक पॉजिटिव केस मिले है। जिला प्रशासन सभी के सम्पर्क में आये व्यक्तियों की पहचान कर चिन्हित इलाकों का हाॅटस्पाॅट बनाना शुरू कर दिया है।