बहन के जन्मदिन का सामान खरीद कर लौट रहे भाइयों की बाइक को ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, बड़े की मौत, छोटा गंभीर, मचा कोहराम



जनसंदेश न्यूज़
चहनियां/चंदौली। बलुआ थाना क्षेत्र के गुरेरा गांव में बोगा ट्राली युक्त ट्रैक्टर के धक्के से लालू यादव (20) की घटनास्थल पर मौत हो गयी। वहीं बड़ा भाई अजीत यादव बुरी तरह से घायल हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुची पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर दोनों को चहनियां स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले आये। जहाँ डाक्टरो ने लालू को मृत घोषित कर दिया। वही अजित को जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 
चकिया बिहारी मिश्र के रहने वाले लालू यादव पुत्र नन्दू यादव अपने बड़े भाई अजीत को लेने के लिए हुदहुदीपुर गांव में गया था। उसका भाई वही गुड्डू सिंह के घर मे भोजन बनाता था। चहनियां में अपने छोटी बहन रिया के जन्मदिन के लिए केक व अन्य सामग्री खरीदकर बाइक से अपने घर जा रहा था। गुरेरा के पास सैदपुर की तरफ सेबोगा ट्राली युक्त ट्रैक्टर तेज गति से आ रहा था। आमने सामने की जबरदस्त टक्कर में लालू की घटना स्थल पर मौत हो गयी। 
ग्रामीणों की सूचना पर पहुचे बलुआ इंस्पेक्टर सतेंद्र यादव ने दोनों को चहनियां स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले आये। जहाँ लालू को डाक्टरो ने मृत घोषित कर दिया। वही अजीत की हालत गम्भीर देख जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया। ट्रैक्टर ड्राइवर व ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया। मृतक लालू की शादी 20 दिन पहले ही बबुरी के महदेउर गांव में हुआ था। मौत की सूचना पर पहुंचे पिता नन्दू, माँ सुदामी देवी व पत्नी रिंकी का रोकर बुरा हाल रहा। उपस्थित लोग प्रशासन को कोसते हुए कहते सुने गए की यदि लोगो की मांग पर बोगा ट्राली युक्त ट्रैक्टरों के संचालन पर रोक लगा दी गयी होती तो दो माह के भीतर तीसरी जान नहीं गयी होती।
 


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार