बड़ी सफलता: वोल्बो बस में लदे डेढ़ करोड़ के गांजे के साथ चार अंतर्राज्यीय तस्कर धराये
भदोही पुलिस व क्राइम ब्रांच को मिली बड़ी सफलता
भदोही कोतवाली में एएसपी ने किया खुलासा
जनसन्देश न्यूज
भदोही। पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह के जनपद में हो रहे मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने व मादक पदार्थों की बरामदगी तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दिए गए निर्देश के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक आर के वर्मा के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी भदोही भूषण वर्मा के नेतृत्व में गठित टीम भदोही पुलिस व क्राइम ब्रांच को बड़ी सफलता हाथ लगी।
मुखबीर द्वारा मिली सूचना के आधार पर शनिवार की रात क्राइम ब्रांच व कोतवाली भदोही पुलिस ने धहरौरा बॉर्डर के पास एक वोल्वो बस नंबर एपी 07 टीयू 0001 से 43 बोरे में, प्रत्येक बोरे में 6 पैकेट कुल 282 पैकेट वजन लगभग 14 कुंटल 10 किलोग्राम गांजा बरामद किया। बरामद गांजे की कीमत लगभग एक करोड़ 52 लाख बतायी गयी हैं।
भदोही कोतवाली में मामले का खुलासा करते हुए एएसपी आर के वर्मा ने बताया कि भदोही पुलिस व क्राइम ब्रांच ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसके संबंध में कोतवाली भदोही में 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है। उक्त बरामदगी से जनपद में हो रहे मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगेगी।
पुलिस के मुताबिक आरोपियों से पूछताछ में ड्राइवर श्याम सुंदर ने कबूल किया कि हम लोग गांजा का व्यापार विशाखापट्टनम, आंध्र प्रदेश के के. राजू के साथ मिलकर करते हैं। यह बस के. राजू की ही है। हम लोग के. राजू के साथ मिलकर आंध्र प्रदेश व उड़ीसा बॉर्डर पर चित्रकोंडा जंगल से ये गांजा सस्ते दाम पर लिए हैं। और ये गांजा हम लोग लेकर आजमगढ़ जा रहे थे। आजमगढ़ में गांजा किसको देना था वह के राजू ही जानते हैं। वहां पहुंचकर के. राजू से हम लोग बताते कि आजमगढ़ पहुंच गए हैं। तब के. राजू आजमगढ़ में उस व्यक्ति से बात करते और उसके आने पर माल सप्लाई कर देते। तस्कर अपने मंसूबों में कामयाब नही हो पाए। इससे पहले ही बीच में पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया। सभी गिरफ्तारी भदोही के धहरौरा बॉर्डर पर की गई है।
गिरफ्तार आरोपियों में शामसुंदर खारा पुत्र गोपाल खारा, मनोहर सोना पुत्र मुरली सोना, साधु कुमार पुत्र मुरली कुमार सभी बलिमेला थाना ओरकेल, जिला मलकानगिरी, उड़ीसा और दिवाकर बहेरा पुत्र तिरनत बहेरा, पोट्रेल, थाना बलिमेला जिला मलकानगिरी, उड़ीसा के निवासी हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी क्राइम ब्रांच उप निरीक्षक अजय सिंह, सचिन झा, तुफैल अहमद, सर्वेश राय, अनिरुद्ध, दीपक यादव, नीरज यादव सुनील कनौजिया, चालक सुभाष सिंह, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली भदोही श्रीकांत राय, निरीक्षक आलमगीर, मुनौवरुद्दीन, अवधेश सिंह, मनोज राय आदि थे।