बाल विवाह के खिलाफ भीमराव आम्बेडकर उठाएंगे आवाज 


जनसंदेश न्‍यूज
इंदौर। एण्ड टीवी के शो एक महानायक डॉ. बी. आर. आम्बेडकर में ढेर सारा ड्रामा और टेंशन देखने को मिलने वाला है, क्योंकि भीमाबाई (नेहा जोशी) अपनी बेटी मंजुला (वंशिका यादव) की शादी करवाना चाहती है। हालांकि, भास्कर (आदित्य कोनार), मंजुला के लिये बिल्कुल सही संभावित दूल्हा है, लेकिन सकपाल परिवार में बाकी लोगों को छोड़कर आम्बेडकर, उसके भाई-बहन और रामजी को नहीं लगता है कि मंजुला की शादी इतनी छोटी उम्र में की जानी चाहिये।


इस शो के आगामी एपिसोड्स में, सकपाल परिवार में मंजुला की शादी को लेकर कई बातों पर अहसहमतियां देखने को मिलेंगी और बहस होगी। भीमाबाई की तबियत हमेशा खराब रहती है और इसलिये वह चाहती है कि उसकी बेटी की शादी हो जाये। रामजी उसे निराश नहीं करना चाहते हैं और इस बात का ख्याल रखते हैं कि हर चीज अच्छे से हो। बाबासाहेब इसका पुरजोर विरोध करते हैं, क्योंकि वह बाल विवाह के खिलाफ हैं। लेकिन परिवार में कोई भी उनकी बात मानने को तैयार नहीं है, और इसलिये गुस्से में वह घर छोड़ देते हैं।  


बाबासाहेब ने बचपन में काफी संघर्षों का सामना किया था, जिन्होंने उनकी पूरी जिंदगी बदल दी। उनकी जिंदगी में एक शख्स ऐसा था, जो उनके लिये एक मजबूत स्तंभ बनकर खड़ा रहा, जिन्होंने उनका हमेशा मार्गदर्शन किया और उन्हें मेंटर किया और वह थे उनके पिता रामजी सकपाल। लेकिन जल्द ही पिता और पुत्र दोनों के लिये एक चुनौतीपूर्ण पल आने वाला है, जब भीमराव बाल विवाह के मुद्दे पर अपने परिवार के निर्णय के खिलाफ खड़ा होने के लिये मजबूर हो जाता है।  ‘एक महानायक डॉ बी. आर. आम्बेडकर’ के बिल्कुल नये एपिसोड्स देखिये, 13 जुलाई 2020 से रात 8:30 बजे सिर्फ एण्ड टीवी पर।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार