अतिक्रमणकारियों ने बिजली के खंभे को भी नही बख्शा, खंभे के बीचों-बीच ढलवाया छत
जनसंदेश न्यूज़
मऊ। थाना कोतवाली अंतर्गत बल्लीपुरा मोहल्ले में सार्वजनिक सहन सहित बिजली के खंभे को भी अतिक्रमण करके निर्माण करा लेने का मामला आया है। प्राप्त सूचना के अनुसार बल्लीपुरा मोहल्ले के भगवान वर्मा एव श्रवण वर्मा इत्यादि लोगों ने अतिक्रमण का ऐसा कुचक्र चला कि सार्वजनिक जगह जहां होलिका दहन से लेकर मोहल्ले वासियों के शादी विवाह के कार्यक्रम तक होते थे। उसको अतिक्रमण कर अवैध निर्माण करा दिया है। इसके साथ ही बिजली विभाग ने रास्ते मे खंभा गाड़ दिया, जिससे आगे का रास्ता बाधित हो गया और यहां तक कि रास्ते मे आने वाले बिजली के खंभे तक को छत में ढलवा दिया।
इसको लेकर मोहल्ले वासियों ने बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता से कई बार शिकायत किया था, लेकिन उसका निस्तारण तो दूर बिजली विभाग ने 6 फीट आगे रास्ते मे पोल को गाड़ दिया। जिससे मोहल्ले के हर कार्यक्रम बाधित हो गया है। इस समस्या को लेकर मोहल्ले वासियों ने जिलाधिकारी को एक शिकायत पत्र दिया है तथा इस कृत्य को लेकर काफी आक्रोश है।