अतरौलिया नगर पंचायत में दो लोगों की कोरोना रिपोर्ट आई पाॅजीटिव, मचा हड़कंप, एक की लापरवाही से संक्रमण फैलने का खतरा



जनसंदेश न्यूज़
अतरौलिया/आजमगढ़। नगर पंचायत के बरन चैक समीप कस्बा एक पीएसी जवान के साथ ही कस्बा निवासी एक अन्य व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पाॅजीटिव आने की सूचना पर हड़कंप मच गया। स्थानीय प्रशासन आनन-फानन में चिन्हित जगहों को हाॅट स्पाॅट बनाकर सम्पर्क में आये लोगों की पहचान शुरू कर दी है।
सूचना के मुताबिक बरन चैक के समीप निवासी एक पीएससी का जवान, जो कुछ दिन पहले छुट्टी लेकर घर आया था। जिसे सर्दी-जुकाम की शिकायत होने पर  उसका सैंपल जांच के लिए भेजा गया। गुरूवार की देर शाम उसकी रिपोट पाॅजीटि प्राप्त होने के बाजार में हड़कंप मच गया।
वहीं दूसरी तरफ अतरौलिया कस्बे में जौनपुर के रहने वाले एक अन्य व्यक्ति जो कि एक समूह के माध्यम से महिलाओं में ब्याज का पैसा वितरण करते हैं। बीते कई दिन से इन्हें खांसी की शिकायत थी। जिसपर इनका सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया। इनकी भी रिपोर्ट पाॅजीटिव आई है। लोगों का आरोप है कि कई दिनों से खांसी व जुकाम की शिकायत के बाद भी उक्त युवक आम लोगों के बीच घूम फिर रहा था तथा अपने 10 साथियों के साथ एक ही मकान में रह रहा था, जिसके कारण कई लोगों के संक्रमित होने की आशंका बढ़ गई है। 
दोनों की रिपोर्ट पाॅजीटिव आने के बाद उप जिलाधिकारी बुढ़नपुर दिनेश मिश्रा, क्षेत्राधिकारी शीतला प्रसाद पांडे, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत अतरौलिया अंजली वर्मा, स्वास्थ विभाग की टीम अतरौलिया सब इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह ने संबंधित व्यक्तियों के आवास को सेनेटाइज करवाया साथ ही साथ उस एरिया को सील कर वहां आने-जाने तथा घर से बाहर निकलने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार