अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराया बाइक सवार, नाले से निकला छड़ सीने में धंसा, दर्दनाक मौत



जनसंदेश न्यूज़
अलीनगर/चंदौली। थाना क्षेत्र के गोधना गांव के समीप डिवाइडर से टकराने के कारण बाइक सवार युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय दिया। 
अलीनगर थाना क्षेत्र के सरेसर गांव निवासी असगर अली 26 वर्ष गुरुवार की देर रात सिंधीताली बाइक से जा रहा था। जैसे ही गोधना गांव के समीप पहुंचा की मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। बगल के नाले में निकला छड़ उसके सीने में धंस जाने के कारण उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इधर इसकी खबर जैसे ही परिजनों को लगी परिजनों में कोहराम मच गया। सभी लोग आनन-फानन में पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। जहां बेटे के शव को देख हर कोई बेसुध हो जा रहा था।



 दरगाही के पांच पुत्रों में तीसरे नंबर का पुत्र असगर अली टैंकर चलाकर  जीवकोपार्जन कर रहा था। सात वर्ष पूर्व इसकी शादी भी हिना से हुई थी। लेकिन अभी कोई बच्चा नहीं था। शुक्रवार को घर के बाहर दरवाजे पर माता जयबोनिशा, पिता दरगाही, पत्नी हिना, भाई यूनुस सहित अन्य लोगों की चीख-पुकार से हर कोई स्तब्ध हो जा रहा था। पुत्र की मौत का दर्द परिवार के हर सदस्य के ऊपर साफ झलक रहा था।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार