‘अलादीन : नाम तो सुना होगा’ में मल्लिका अलादीन की अम्मी को बना देगी जिन्न!
जनसंदेश न्यूज
इंदौर। सोनी सब के फैंटेसी शो ‘अलादीन : नाम तो सुना होगा’ ने अपने दर्शकों के लिए रोमांच को बरकरार रखा है। आगामी नए एपिसोड्स में मल्लिका की एंट्री के बाद रोमांच का स्तगर और बढ़ने वाला है। मल्लिका एक बहुत दुष्ट औरत है और सभी जिन्नोंम की निमार्ता है। साथ ही इस शो में लवबर्ड्स अलादीन एवं यास्मीखन को बहुप्रतीक्षित शादी के बंधन में बंधते हुए दिखाया जाएगा।
जफर मारा जाता है और राज्य से बुराई पूरी तरह खत्म हो जाती हैए इसलिए पूरे परिवार ने शादी के समारोह की तैयारियां शुरू कर दी हैं। लेकिन अलादीन को यह पता नहीं है कि उसकी खुशी बहुत कम समय के लिए है क्योंरकि बुराई की सबसे बड़ी निर्माता मल्लिका ने बगदाद में कदम रख दिया है। जहां हर कोई तैयारियों में व्यस्त हैए मरियम खातून जो कपल्सग को आशीर्वाद देने के लिए जानी जाती हैंए वो अलादीन यास्मीान को आशीर्वाद देने के लिए महल जाने के लिए निकलती हैं पर रास्तो में उनकी टक्कसर मल्लिका से होती है। मल्लिका मरियम खातून को राख में बदल देती है और महल में प्रवेश करने के लिए उनकी पहचान चुरा लेती है।
मरियम खातून बनकर आई मल्लिका कपल को आशीर्वाद देने से पहले अलादीन से उसकी अम्मी की कसम खाने के लिए कहती है कि वो जो मांगेगी वह उसे देगा। जैसे ही अलादीन अपनी अम्मी की कसम खाने वाला होता हैए वह मल्लिका की पीठ पर टैटू देख लेता है और उसे याद आता है कि जिनू ने उसे एक बार बताया था कि मल्लिका को पहचानने का एकमात्र तरीका उसका असाधारण टैटू है। अलादीन हैरान हो जाता है और मल्लिका उसे धमकी देती है कि वो जो चाहती है उसे दे दे वरना वो अपने पूरे परिवार को खतरे में डाल देगा। अपना रास्ता बनाने के लिएए मल्लिका आखिरी जिन्न टॉनिक से अम्मी को जिन्न में बदल देती है। अम्मी के जिन्न में बदल जाने पर अलादीन की क्या प्रतिक्रिया होगीघ् क्या वो अपनी मां को मल्लिका के नियंत्रण से बचा पाएगा।
अलादीन का किरदार निभाने वाले सिद्धार्थ निगम ने कहा अलादीन सातवें आसमान पर है क्योंकि जफर को हराने के बाद आखिरकार वो अपने प्यार यास्मीन के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहा है। लेकिन राज्य अब सबसे बड़े खतरे में हैए और यह खतरा मल्लिका है यानि जिन्नों की सबसे शक्तिशाली निर्माता। अलादीन बिल्कु ल निडर है और मल्लिका के इरादों को जानने के लिए उसका सामना करना है। पर वो इस बात से अनजान है कि मल्लिका कैसे उसके जीवन के सबसे महत्वपूर्ण लोगो में से एक उसकी अम्मी को ले जाएगी। मल्लिका अम्मीह को जिन्नल बना रही हैए ऐसे में अलादीन को उसके साम्राज्यत एवं परिवार को इस खतरे से बचाने के लिए काफी भावनात्ममक एवं चुनौतीपूर्ण मार्ग से गुजरना होगा।
मल्लिका का किरदार निभाने वाली देबिना बनर्जी ने कहाए ष्मल्लिका एक सीक्रेट मिशन पर है और वो अलादीन के जरिए अपने लक्ष्य को पाना चाहती है। मल्लिका एक क्रूर और मजबूत व्यक्तित्व वाली लड़की है जो अपना रास्ता तलाश ही लेती है। आगामी एपिसोड्स में दर्शकों को चौकाने वाला ट्विस्ट देखने को मिलेगाए क्योंकि वो अलादीन की मां को अपने आखिरी जिन्न टॉनिक से जिन्न में बदल देगी। उसके कुछ छुपे हुए इरादे हैं जिसका खुलासा आगे के एपिसोड्स में होगा। तो हमारे साथ बनें रहे क्योंकि मल्लिका ने अभी बस अपने मिशन की शुरूआत की है और आगे बहुत कुछ होना बाकी है।