आर्थिक विकास, वैश्विक व्यापार और समावेशी विकास को परिभाषिक करेगा भारत-डा. रमेश पोखरियाल निशंक
वेबिनार: पब्लिक रिलेशंस सोसायटी ऑफ इंडिया के ‘विजय भारत अभियान’ का शुभारंभ
जनसंदेश न्यूज़
नई दिल्ली। ‘आत्मनिर्भर भारत’ व ‘मेक इन इंडिया’ जैसे अभियानों तथा अपने पुरातन, ज्ञानकोष नवोन्मेष एवं रचनात्मकता के आधार पर भारत दुनिया में आर्थिक विकास, वैश्विक व्यापार और समावेशी विकास को पुनर्भाषित करेगा। यह विचार पब्लिक रिलेशंस सोसायटी ऑफ इंडिया के ‘विजय भारत अभियान’ का वेबिनार बैठक का शुभारंभ करते हुए केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने की।
सोसायटी के जन जागरूकता अभियान की सराहना करते हुए डॉ. निशंक ने कहा कि अभी यह संकट कुछ समय तक और रहने वाला है। अतः हमें आमजन को इससे सचेत रहने की जानकारी निरंतर देते रहना है। उन्होंने कहा कि विश्वव्यापी सामाजिक और आर्थिक परिवर्तनशीलता एवं अनिश्चितता के इस दौर में हमें धैर्यवान, सहनशील व नवोन्मेषी रहना है।
इस अवसर पर पब्लिक रिलेशन्स सोसायटी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजीत पाठक ने कहा कि डॉ. निशंक पीआर एस आई की प्रेरणा और सहयोग के सतत् स्त्रोत रहे हैं। उन्होंने कहा कि ‘विजय भारत अभियान’ के अंतर्गत पी आर एस आई वर्तमान परिस्थितियों में जनमानस को जागरूक करने के लिए सोनिया मीडिया सहित सभी संचार माध्यमों का उपयोग करेगी। डॉ. पाठक ने कहा कि विजय अर्जित करने के लिए हमें उत्कृष्ट कार्य निष्पादन करना है। डॉ. पाठक ने कहा कि ऐसे समय में जब पड़ोसी देशों के मित्रता रहित व्यवहार का खतरा मंडरा रहा है, हमें अपने सभी मतभेद भुलाकर एकजुट रहना है।
वेबिनार बैठक में पीआर एस आई, जयपुर चैप्टर के अध्यक्ष रविशंकर शर्मा और नेशनल काउंसिल सदस्य महेंद्र जैन एवं अविनाश त्रिपाठी सहित पीआर एस आई के राष्ट्रीय पदाधिकारी व सदस्य शामिल हुए।