88% अंकों के साथ पास हुई बेटी तो पिता ने बांटी मिठाईयां, ना जाने क्या हुआ कि बेटी ने लगा ली फांसी!



जनसंदेश न्यूज 
सुहवल/रेवतीपुर। थाना क्षेत्र स्थित रामपुर उर्फ साधोपुर में किशोरी छात्रा ने फांसी का फंदा लगा लिया। परिजन निजी चिकित्सक के यहां ले गए जहां उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।  
रामपुर उर्फ साधोपुर निवासी छात्रा सलोनी राय वर्ष 15 पुत्री चंद्रविजय मंगलवार को दो मंजिले स्थित अपने कमरे में सोई हुई थी। रात्रि को किसी कार्यवश परिजन उसे जगाने के लिए कमरे का दरवाजा खटखटाया लेकिन वह नहीं खोली। परिजन किसी घटना की आशंका को लेकर दरवाजे की कुंडी बाहर से तोड़ दिए। जब कमरे में प्रवेश किया तो दृश्य देख अवाक रह गए। सलोनी रस्सी के सहारे कुंडी में लटक रही थी। आनन-फानन में उसे नीचे उतारा। छात्रा की मां मोहम्दाबाद किसी कार्यवश गई थी। 
जानकारी होने पर सभी लोग रोने-बिलखने लगे। सूचना पर पहुंच पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेजने के साथ छानबीन में जुट गई। ग्रामीणों के मुताबिक, छात्रा पढ़ने में काफी होनहार थी। वह हाईस्कूल में इसी वर्ष 88 प्रतिशत से परीक्षा उत्तीर्ण की थी। पिता ने पुत्री के अच्छे अंको से पास होने पर थाने में मिठाई बांटी थी। लेकिन पिता को क्या पता कि उसके अगले दिन उसे दुखद घटना की सूचना मिली। रेवतीपुर प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रसाद ने बताया कि छात्रा की मौत किन परिस्थितियों में हुई। यह पोस्मार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल सकेगा।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार