युवक ने घर दूर सीवान में जाकर लगा ली फांसी, मचा कोहराम
जनसंदेश न्यूज़
धानापुर/चंदौली। थाना क्षेत्र के प्रहलादपुर गांव निवासी एक युवक ने सोमवार की देर रात्रि गांव के बाहर सीवान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मंगलवार की अल सुबह 5 बजे परिजनों को सूचना मिलते ही कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सूचना के मुताबिक उक्त गांव निवासी देवराज बिन्द पुत्र पारस बिन्द जिसकी उम्र लगभग 22 वर्ष थी सोमवार की देर रात्रि अपने गांव के बाहर सीवान में जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मंगलवार की सुबह 5 बजे जब परिजनों को इसकी सूचना लगी तो कोहराम मच गया। आनन-फानन में मौके पर पहुंचे परिजन उसके शव को देखकर विलाप करने लगे। परिजनों के अनुसार देवराज की मानसिक हालत कुछ ठीक नही थी और उनकी दवा भी चल रही थी। उक्त व्यक्ति की पत्नी सीमा 20 वर्ष अपने मायके में है, उसे दो माह का बेटा भी है। उक्त घटना की जानकारी होते ही परिजनों के सूचना पर मौके पर पहुंची धानापुर पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।