वृद्ध मजदूर की नरेगा में काम करते समय हुई अचानक मौत, मजदूरों में मचा हड़कंप
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा
जनसंदेश न्यूज़
कमालपुर/चन्दौली । धीना थाना क्षेत्र के सिसौड़ा कला गांव के पुरवा कोरिया पर जाने के लिए चार दिनों से लगातार सौ मज़दूरों से कच्चा सड़क का निर्माण नरेगा के तहत कराया जा रहा था। मंगलवार की सुबह मजदूर रमाशंकर शर्मा 62 वर्ष भी काम करने के लिए गया। काम करते समय अचानक सिर में चक्कर आने से रमाशंकर वही गिर गया। जहाँ मौके पर ही उसकी मौत हो गई, बाकी मजदूरों में अफरा तफरी मच गई।
मजदूरो ने कहा कि जहां मजदूरी हो रही थी, वहां न तो पानी की व्यवस्था है और ना ही मास्क और सोशल डिस्टेंस का पालन हो रहा है। मजदूर रमाशंकर किस कारण मरा कोई नही बता पाया। अचानक हुई मौत से मजदूरों में अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया था। ग्राम प्रधान अरविंद गोड़ ने घटना की सूचना धीना पुलिस को दिया। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष अशोक मिश्रा ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। पूछने पर बताए कि पोस्टमार्टम होने पर पता चलेगा की मौत कैसे हुई है।
ग्रामीणों ने बताया कि रमाशंकर शर्मा का एक ही पुत्र है, बेचू जो बाहर मुंबई बान्द्रा में प्राइवेट नौकरी करता है। वह अभी भी अपने परिवार सहित बाहर फंसा हुआ है। रमाशंकर अपने कच्चे मकान में पति-पत्नी सहित गरीबी में किसी तरह गुजर बसर करता था। गांव में खेती बारी भी नही थी। रमाशंकर की गरीबी में मौत से गांव में मातम छाया हुआ है।