विवाहिता ने फांसी लगाकर दी जान, मायके पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप



जनसंदेश न्यूज़
हंडिया/प्रयागराज। हंडिया थाना क्षेत्र के उस्मापुर गांव में मंगलवार की शाम एक विवाहिता ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। विवाहिता के परिजनों ने ससुरालजनों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है। 
करछना थाना क्षेत्र के बन पुरवा गांव निवासी रामअचल पटेल की बेटी धनपति देवी 23 वर्ष की शादी 4 साल पहले हंडिया थाना क्षेत्र के उस्मापुर गांव निवासी सुवालाल के बेटे कमलेश कुमार पटेल के साथ हुई थी। आरोप है कि दहेज की मांग को लेकर ससुराली जन आए दिन विवाहिता को प्रताड़ित करते थे। मंगलवार की शाम को पारिवारिक कलह से तंग आकर धनपत्ति छप्पर में रस्सी के फंदे के सहारे भूल कर अपनी जान दे दी। मृतका के भाई इंद्रजीत की तहरीर पर सास ननंद और पति के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज करके शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार