विधायक ने की डीआईजी-एसपी से शिकायत तो दरोगा ने रिश्वत और बालू का पैसा दोनों लौटाया, पढ़िए क्या है पूरा मामला


विधायक ने डीआईजी, एसपी समेत अन्य से की मामले की शिकायत

जनसंदेश न्यूज़
बैरिया/बलिया। बालू लदी ट्रैक्टर को पकड़ कर दरोगा ने रिश्वत मांगी तो फरियादी ने इसकी शिकायक विधायक से कर दी। विधायक ने इस संबंध में डीआईजी व एसपी समेत अन्य अधिकारियों से करते हुए दरोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। मामला पुलिस अधीक्षक के संज्ञान में आते ही दरोगा ने रिश्वत एवं बालू का पैसा दोनों लौटा दिया। दोकटी थाना अन्तर्गत हुए इस घटना का पूरे क्षेत्र में खूब चर्चा हो रहा है। 
ग्राम पंचायत रामपुर के पंचायत भवन पर सामुदायिक शौचालय बनवाने के लिए प्रधान टुनटुन गोड़ ने एक ट्रैक्टर लाल बालू खबासपुर निवासी सुनील यादव से खरीद कर सोमवार की शाम को मंगाया था। उक्त बालू लदे ट्रैक्टर को दोकटी थाने पर तैनात उपनिरीक्षक महेश कुमार ने रामपुर कोड़रहा ढाले से पकड़ लिया। वह उसे थाने ले आए और बालू को ट्रैक्टर से उतरवा लिया। साथ ही ट्रैक्टर छोड़ने के एवज में चार हजार रुपये बतौर रिश्वत ट्रैक्टर मालिक सुनील यादव से वसूल किया। मंगलवार को यह मामला विधायक सुरेन्द्र सिंह के पास पहुंचा। विधायक ने मामले की शिकायत एसपी, एएसपी एवं डीआईजी से की। मामला अधिकारियों के संज्ञान में आते ही उपनिरीक्षक महेश कुमार ने रिश्वत के चार हजार रुपये व बालू के मूल्य के रूप में तीन हजार रुपये कुल सात हजार रुपये संबंधित को वापस कर दिया। यह क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार