वायरिंग करते वक्त करंट की जद में आया युवक, हुई दर्दनाक मौत
जनसंदेश न्यूज
रेवतीपुर/गाजीपुर। थाना क्षेत्र के स्थानीय गांव निवासी दीपू खरवार (38) की मकान में वायरिंग करते समय करंट के जद में आ जाने से मौत हो गई। घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया। मौके पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।
स्थानीय गांव निवासी दीपू खरवार गुरूवार को नगदिलपुर गांव में किसी व्यक्ति के यहां निजी विद्युत वायरिंग के कार्य से गया था। विद्युत वायरिंग करते समय अचानक करंट आ जाने की वजह से उसके चपेट में आ गया। आनन-फानन में ग्रामीणों ने सरकारी एम्बुलेंस से रेवतीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलते ही परिजनों सहित गांव में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बतादें, दीपू खरवार दो भाई है जिसमें सबसे बड़ा दीपू ही था। छोटा भाई मनोज खरवार भी प्राइवेट नौकरी कर अपना गुजारा करता है। दीपू की शादी लगभग छह वर्ष पहले हुई थी। दीपू का एक तीन वर्ष लड़का तथा एक पांच वर्ष की लड़की है। पत्नी एवं मां का रो-रो कर बुरा हाल था।