ट्यूबेल का तार जोड़ने गए चाचा-भतीजा, करंट के झटके से चाचा की मौत, मचा कोहराम 



जनसंदेश न्यूज़
कठवामोड़/गाजीपुर। थाना नोनहरा क्षेत्र के अख्तियारपुर गांव में करेंट की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 
खबरों के अनुसार अख्तियारपुर निवासी संजय सिंह (45) अपने भतीजे बृजेश सिंह के साथ गुरुवार को ट्यूबवेल चालू करने के लिए बिजली का तार जोड़ रहे थे। उसी वक्त अचानक बिजली आ गई और वह करेंट के चपेट में आ गए। बिजली की करंट के झटके से गंभीर रूप से घायल हो गए। चाचा के साथ इस बड़ी घटना को देख कर भतीजा बृजेश जोर-जोर से चिल्लाने लगा। उसके बाद परिवार के लोग भी मौके पर आ गए। आस पास के लोगों की मदद से तत्काल सदर हॉस्पिटल ले जाया गया। अस्पताल पहुंचते ही चिकित्सकों ने मृत्यु घोषित कर दिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार