ट्रक के चपेट में आये जीजा-साला, मौके पर ही दोनों की दर्दनाक मौत 


जंगीपुर बाजार से बर्तन की खरीदारी कर लौट रहे थे घर


तलवल मोड़ के पास हादसा होने के बाद ट्रक चालक फरार



जनसंदेश न्यूज 
नन्दगंज/गाजीपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के तलवल मोड़ पर सोमवार को दोपहर लगभग 12 बजे ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार जीजा-साला की मौके पर मौत हो गई। कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 
मुंशी ठठेर (25) पुत्र राजमन ठठेर, निवासी कुसम्ही कला थाना नन्दगंज अपने 21 वर्षीय साला रामप्यारे ठठेर, निवासी लुचवी थाना लाटघाट, आजमगढ़, के साथ बर्तन की खरीदारी करने अपनी बाइक से जंगीपुर गया था। बर्तन खरीदकर लौटते समय तलवल मोड़ के पास वाराणसी से गाजीपुर की ओर जा रही ट्रक की चपेट में आ गया और दोनों जीजा-साला सड़क पर गिर पड़े और ट्रक के पिछला पहिया के नीचे आ गए, ट्रक दोनों को कुचलता हुआ गाजीपुर की और भाग निकला। जिससे मुंशी व रामप्यारे ठठेर की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की गाड़ी ट्रक में फंस कर घटनास्थल से लगभग 500 मीटर दूर महराजगंज पेट्रोल पम्प के पास जा गिरी। 
बता दे कि तीन दिन पहले रामप्यारे ठठेर अपने जीजा मुंसी ठठेर के गांव कुसम्ही कला आया था। मुंशी गांव में बर्तन की फेरी कर परिवार का गुजर बसर करता था। मुंशी की शादी दो वर्ष पूर्व गीता से हुई थी। मृतक के पास एक वर्ष का पुत्र है जिसका नाम लाला है। घटना की खबर गांव में पहुंचते ही कोहराम मच गया। पत्नी गीता का रो-रो कर बुरा हाल है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार