ट्रैक्टर व पिकअप में की जबरदस्त भिड़ंत में पिकअप चालक का हाथ कटकर हुआ अलग
हालत नाजुक वाराणसी में चल रहा ईलाज
जनसंदेश न्यूज़
मछलीशहर/जौनपुर। जौनपुर-रायबरेली हाईवे पर बीती रात हुई पिकअप व ट्रैक्टर में जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर में पिकअप ड्राइवर का हाथ कटकर शरीर से अलग हो गया। आनन-फानन में उसे हॉस्पिटल पहुंचाया गया। जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।
सराय यूसुफ गांव निवासी साहबलाल यादव 40 वर्ष पुत्र राजाराम पिकअप वाहन चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। रविवार रात वह पिकअप पर लोड माल मुंगरा बादशाहपुर से उतारकर देर रात घर लौट रहा था कि निकमुद्दीनपुर गांव के निकट सामने से आ रही ट्रैक्टर से जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उसका एक हाथ कटकर शरीर से अलग हो गया। मौके पर पहुंची एम्बुलेंस से उसे सीएचसी भिजवाया गया। जहाँ एम्बुलेंस से ही ईलाज कर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां भी स्थिति में सुधार न देख परिजन उसे वाराणसी स्थित किसी अस्पताल में लेकर गए। जहां अभी भी उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
बाइक दुर्घटना में दो घायल
जौनपुर। एक अन्य दुर्घटना में करौंदी गांव निवासी धर्मराज बिंद 40 व उसी गांव के अखिलेश पटेल अपनी बाइक से देर रात मछलीशहर से घर लौट रहे थे। कोढ़ा गांव के निकट उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क के बगल गड्ढे में चली गई। दोनों को एम्बुलेंस की सहायता से सीएचसी लाया गया जहाँ धर्म राज के सिर में गंभीर चोट देख चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहाँ उसका इलाज चल रहा है।