टोल प्लाजा पर खुलेआम जबरन वसूली करते चार बदमाश गिरफ्तार
जनसंदेश न्यूज़
घूरपुर/प्रयागराज। बुधवार की शाम गौहनिया टोल प्लाजा पर खुलेआम जबरन वसूली करते चार बदमाशों को पुलिस गिरफ्तार कर लिया। आरोपित चित्रकूट के मऊ थाने के लूट मारपीट के वांछित भी है। गौहनिया टोल प्लाजा पर बुधवार की शाम चार बदमाश मान सिंह उर्फ पिंटू पुत्र रणजीत सिंह निवासी पचखरा घूरपुर, अंबुज कुमार पुत्र राजेश्वर प्रसाद निवासी धरवारा करछना, विनय कुमार पुत्र शिव नरेश करमा बाजार घूरपुर पहुंच टोल प्लाजा पर खुलेआम जबरन वसूली करने लगे और विरोध करने पर लोगों के साथ मारपीट गाली गालौज करने लगे।
सूचना पर पहुंची पुलिस चारों को गिरफ्तार कर थाने उठा लाई। जांच करने पर पुलिस को पता चला कि उक्त आरोपित मऊ चित्रकूट के वांछित है। उस थाने पर मारपीट लूट के धारा में केस दर्ज है। और वहां की पुलिस तलाश कर रही थी कि गौहानिया में वसूली करते घूरपुर पुलिस दबोच विधिक कार्रवाई कर रही है।