.....तो इस कारण से पिता-पुत्र ने मिलकर की थी ओझा बसंतु की हत्या, हत्याकांड का हुआ सनसनीखेज खुलासा
हत्यारोपी पिता-पुत्र गिरफ्तार, हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी बरामद
जनसंदेश न्यूज
सोनभद्र। शाहगंज थाना क्षेत्र के राजपुर गांव में शनिवार को हुई बसंतू चौरसिया की हत्या के आरोप में पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर हत्याकांड का खुलासा करने का दावा किया है। पुलिस ने हत्यारोपितों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी बरामद कर लिया। पुलिस ने हत्या के पीछे की वजह ओझाई बताया है।
चुर्क पुलिस लाइन में सोमवार को पत्रकार वार्ता के दौरान घटना का खुलासा करते हुए एसपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि शनिवार रात में 75 वर्षीय बसंतु चौरसिया पुत्र अलियार निवासी राजपुर थाना शाहगंज की हत्या सर में चोट पहुंचाकर की गयी थी। मृतक के भतीजे महेन्द्र चौरसिया की तहरीर पर रविवार को थाना शाहगंज पर पूजन चौरसिया निवासी राजपुर थाना-शाहगंज के विरूद्घ केस दर्ज किया गया। उसके बाद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रभारी निरीक्षक शाहगंज के नेतृत्व में तीन टीम गठित की गई।
टीम की जांच में पता चला कि बसंतू ओझाई का काम करता था, जिससे विपक्षी पूजन चौरसिया के परिवारजन बीमार होने पर भूत-प्रेत का संदेह बसंतू पर किया करते थे। जिसके कारण उनमें आये दिन झगड़ा होता था। इसी बात को लेकर साजिश के तहत कमलेश अपने पिता पूजन को वाराणसी के एक नर्सिंग होम में पेट दर्द के बहाने 13 जून को भर्ती करा दिया। उसके बाद अपनी बाइक से गांव लौट आया। रात नौ बजे बसंतु चौरसिया जब घर से खाना खाकर जा रहा था तो, कमलेश ने रास्ते में कुल्हाड़ी से पर वार कर उनकी हत्या कर दी।
एसपी ने बताया कि अब तक कि विवेचना से उपरोक्त घटना में मुख्य आरोपी कमलेश चौरसिया एवं सह अभियुक्त उसके पिता पूजन की संलग्नता एवं संलिप्तता सामने आई। उस आधार पर सोमवार को दोनों को अहरौरा मिर्जापुर से गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों कहीं भागने की फिराक में थे। कमलेश की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी बरामद कर ली गई।