थाने के अंदर खून से लथपथ मिला बनारस निवासी सिपाही का शव, मचा हड़कंप, अधिकारियों ने कहा, होगी फारेसिंक जांच
जनसंदेश न्यूज़
अतरौलिया/आजमगढ़। थाने में तैनात सिपाही की संदिग्ध परिस्थितियों में आवास में ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही थाने पर हड़कंप मच गया। क्षेत्राधिकारी पूरनपुर शीतला प्रसाद पांडे तथा एसपी यातायात मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
अतरौलिया थाने पर तैनात सिपाही इंद्रपाल कनौजिया पुत्र मोतीलाल कनौजिया जो वाराणसी के चोलापुर थानाक्षेत्र के निवासी था। अपने आवास में ही रात्रि में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सुबह जब काफी देर तक सिपाही इंद्रपाल कमरे से बाहर ना निकला तो साथी सिपाही कमरे में जाकर देखें। जहां खून से लथपथ इंद्रपाल का शव पड़ा हुआ था। इसको देखते ही सिपाहियों के पैरों तले जमीन खिसक गई।
सिपाहियों तत्काल इसकी सूचना प्रभारी निरीक्षक दिनेश यादव को दी। प्रभाारी निरीक्षक उच्च अधिकारियों से स्थिति को अवगत कराते हुए छानबीन में जुट गये। सूचना पाकर सीओ शीतला प्रसाद पांडे, एसपी ट्रैफिक मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने मृतक के सिपाही के परिजनों को इसकी सूचना दी। मृतक सिपाही 2006 बैच का था। 20 जुलाई 2019 से अतरौलिया थाने पर तैनात था। क्षेत्राधिकारी शीतला प्रसाद पांडे ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम व फोरेन्सिक जांच कराई जाएगी। जो भी हकीकत होगा सामने आएगा।
साथी सिपाहियों की माने तो इंद्रपाल नशे का आदि था। जिसकी वजह से क्षेत्र में उनकी तैनाती भी नहीं की जा रही थी। मंगलवार की दोपहर इंद्रपाल इंद्रपाल कन्नौजिया नशे की हालत में बाइक चलाते समय पूरनपुर क्षेत्र व अतरौलिया क्षेत्र में गिरकर के बुरी तरह घायल हो गया था तथा अपनी क्षतिग्रस्त बाइक एक मकैनिक को बनाने के लिए दिया था। दुर्घटना से उसके सर में व घुटनों पर चोट भी आई थी फिर भी इंद्रपाल घूमता रहा हो सकता हो सर में गम्भीर चोट की वजह से उसकी मौत हो गयी हो।