थाना बना मंडप, पुलिस ने की अगुवाई और एक दूसरे के हो गये प्रेमी जोड़े
तीन दिन पहले फरार हुए प्रेमी जोड़े की थाने में हुई शादी
जनसंदेश न्यूज़
दुल्लहपुर/गाजीपुर। तीन दिन पूर्व घर से फरार प्रेमी जोड़ों की शादी स्थानीय थाना परिसर स्थित मंदिर में मंगलवार को दोनों के परिजनों की रजामंदी से संपन्न करा दी गई। स्थानीय थाना के चुरामनपुर (निजामुद्दीनपुर) गांव निवासी युवती की आंखे उसी गांव में ननिहाल में रहने वाले युवक से चार हो गई। तीन दिन पूर्व दोनों घर छोड़कर फरार हो गये। बेटी के गायब होने की सूचना जमुना चौहान ने दुल्लहपुर थाने पर दी। पुलिस ने फरार दोनों को बरामद कर लिया।
युवक यथा युवती के परिजनों की रजामंदी पर पुलिस ने दोनों की शादी कराने के बात पर दोनों को छोड़ दिया। मऊ जिले के अमिरहां गांव निवासी अखिलेश चौहान जो युवती चंदा चौहान के गांव में अपने ननिहाल में ही मकान बनाकर रहता है। दुल्लहपुर बाजार में सहज जन सेवा केन्द्र का संचालन करता है। थाने पर एक दूसरे के गले में जयमाल पहनाकर हुई। धूमधाम से शादी में युवती के पिता जमुना चौहान तथा युवक के पिता अशोक चौहान ने जोड़े को रिश्ते में स्वीकार कर लिया तथा उपस्थित लोगों के सामने पंचनामा बनाकर पुलिस को सौंप दिया। इस मौके पर ग्राम प्रधान भुवाल यादव, जिवधन यादव, मुंशी चौहान सहित अनेक लोग उपस्थित थे।