तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आया बाइक सवार, मौत, चालक फरार
जनसंदेश न्यूज़
रतसर/बलिया। गड़वार थाना क्षेत्र के रतसर-गड़वार मार्ग पर बुधवार की रात ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। ड्राइवर युवक को रौंदने के बाद ट्रक सहित भाग निकला। मृतक गड़वार थाना क्षेत्र के खड़ीचा निवासी दीपचंद प्रजापति (42) बताया जा रहा है। मृतक की रतसर बाजार में सूर्ती की थोक दुकान है। वह रोज की तरह रतसर से वापस घर के लिए अपने बाइक से निकला था। रतसर-गड़वार मार्ग पर बंगला चट्टी के पास पुल के करीब वह ज्यों ही पहुंचा, दूसरी दिशा से आ रहे ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी राम अवध संग पुलिस कर्मिंयों ने किसी तरह से शव को कपड़े में लपेट कर उसे थाने भेजवाया। सूचना पर मृतक के परिजनों संग गांव वाले भी घटना स्थल पर पहुंच गये।