तीन दिन से गायब युवक की गंगा में मिली लाश, परिजनों ने चार लोगों पर कराया हत्या का मुकदमा



जनसंदेश न्यूज़
उपरदहां/प्रयागराज। बीते शुक्रवार से गायब युवक का शव दुमदुमा गंगाघाट पर मिला। मामले मे परिजनो ने गांव के ही चार लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। मृतक का शव गंगा से बरामद करने के बाद पुलिस ने पीएम के लिए भेज दिया है। मामले मे पुलिस ने एफ आई दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। 
कोतवाली क्षेत्र के दुमदुमा गांव निवासी पप्पू निषाद पेशे से मजदूर है। परिजनांे के अनुसार बीते शुक्रवार की दोपहर वह दुमदुमा घाट पर नहाने के लिए गया था। पुराने विवाद में पहले से ही खार खाये गांव के रामयश, मैहरदीन, सुसाफिर, शनि ने मिलकर नाव में इस्तेमाल होने वाले पटरे से उसके उपर हमला कर दिया। हमले में पप्पू निषाद के सिर व नाक पर गहरी चोटें आई। जिसके चलते उसकी मौत हो गई। मरने के बाद आरोपियों ने उसके शव को गंगा में फंेक दिया। 
शुक्रवार शाम तक मृतक पप्पू घर नही पहुंचा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी। आरोपी शनि से मृतक के परिजनों ने पूछताछ की तो शराब के नशे मंे उसने हत्या करने बाद शव को गंगा में फेंकने की बात स्वीकार की। मामले की जानकारी हंडिया पुलिस को दी गई। आरोपियों की शिनाख्त पर उसका शव शनिवार सुबह पांच बजे दुमदुमा गंगा घाट पर पुलिस ने बरामद कर लिया। मामले में ग्रामीणांे ने बताया कि मामला शराब के विवाद से संबधित था। आरोपी शराब का धंधा करते है। शुक्रवार की दोपहर मृतक उनसे शराब की मांग कर रहा था। लेकिन वह उसे उधार नही दे रहे थे। झगड़ा बढ़ने पर आरोपियो ने उसकी हत्या कर उसका शव गंगा में फेंक दिया। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो