सोनभद्र में एनटीपीसी हॉस्टल के युवक सहित दो की रिपोर्ट आई पॉजीटिव, हुए क्वांरटाइन



जनसंदेश न्यूज़
ओबरा/सोनभद्र। एनटीपीसी रिहन्द परियोजना के नीलगिरी हॉस्टल में क्वारटीन किए गए एक युवक को कोरोना पॉजीटिव रिपोर्ट मंगलवार की सुबह आने पर परियोजना सहित आस पास के इलाके में हड़कम्प मच गया। जिला प्रशासन की सूचना पर एनटीपीसी सहित स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुँचकर बचाव कार्य में जुट गये।
प्रभारी निरीक्षक एस बी यादव ने बताया कि परियोजना के अधिकारी का पुत्र दिल्ली से बीते 3 जून को रिहन्द परियोजना में आया था जिसको आते ही प्रबन्धन ने उसको नीलगिरी में कोरनटीन कर सैम्पल जाँच के लिए भेजा गया था। जिसका रिपोर्ट मंगलवार की सुबह पॉजीटिव मिलने पर एम्बुलेंस से पीड़ित मरीज को मधुपुर एल वन अस्पताल के लिए भेज दिया गया। वही प्रभारी निरीक्षक एस बी यादव, क्षेत्रीय लेखपाल सन्तोष यादव, अपर महाप्रबन्धक के एस मूर्ति ने हॉस्टल के कमरे को सैनिटाइज करवाकर सम्बन्धित इलाके को सील करवा दिया है। साथ ही लोगो को सतर्क रहकर लाक डाउन के नियमो को पालन करते रहने का निर्देश दिया है। 
वही दूसरा कोरोना पॉजीटिव रामबली खरवार 30 वर्ष निवासी जुगैल टोला सीधहवा डाड़ पिछले 25 मई को अहमद बाद गुजरात से अपने साथियों के साथ घर लौटा है। बताया जा रहा है कि इसमें कोरोना के कोई लक्षण नही दिखाई दे रहा है। फिर भी रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। इसे भी मधुपुर के यल वन में इलाज के लिए भेज दिया गया है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार