शराब सेल्समैन की झाड़ियों में मिली सिर कटी लाश, मचा हड़कंप, घर से फोन आने पर निकला था सेल्समैन
फारेंसिक टीम द्वारा घटनास्थल पर किया गया जांच, नहीं कुछ लगा हाथ
परिजनों के तहरीर के आधार प्राथमिकी रिपोर्ट दर्ज, हत्यारों की तलाश जारी
जनसंदेश न्यूज़
मऊ। चिरैयाकोट थाना क्षेत्र अंतर्गत सरसेना गांव में बीती आज एक 50 वर्षीय शराब सेल्समैन मेन रोड से 50 मीटर की दूरी पर स्थित झाड़ी में सिर कटी हुई लाश मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सुबह टहलने निकले ग्रामीणों ने सड़क के किनारे व्यक्ति का शव पड़ा देख तत्काल इसकी जानकारी पुलिस को दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस व डॉग स्क्वायड की टीम पहुँची और घटना की जांच पड़ताल किया। जांच के बाद पुलिस ने संदिग्ध के आधार पर दूसरे सेल्समैन को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। इसी बीच घटना की जानकारी जैसे ही परिजनों को हुई तो वह तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और क्षत-विक्षित अवस्था में पड़े शव को देख परिजनों ने हत्या की आशंका जताया है।
जानकारी के मुताबिक मुहम्मदाबाद गोहना थाना क्षेत्र के बरामदपुर निवासी राजेंद्र 50 वर्ष पुत्र रामबचन चिरैयाकोट थाना क्षेत्र के सरसेना में एक देशी शराब के ठेके पर पिछले छः-सात महीने से सेल्समैन का काम करता था और बीती शनिवार की रात को वह अपने साथ ही सेल्समैन राजकुमार यादव को बताया कि उसके घर से फोन आ रहा है मैं घर जा रहा हूं। लेकिन घर पहुँचने से पहले ही झाड़ी में मृत अवस्था में शव मिलन से हड़कंप मच गया।
रविवार की सुबह जब ग्रामीण टहलने के निकले तो देखा कि सड़क से कुछ दूरी पर स्थित झाड़ी में व्यक्ति की सिर कटी हुई लाश पड़ी थी, यह देख क्षेत्र में सनसनी फैल गई और देखते ही देखते भारी संख्या में भीड़ जुट गई और वहाँ पर मौजूद किसी व्यक्ति ने तत्काल पुलिस को सूचना दिया। सूचना मिलते अपर पुलिस अधीक्षक सहित चिरैयाकोट पुलिस और डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंच गई। उसके बाद फारेंसिक टीम द्वारा घटनास्थल का जांच पड़ताल किया, फिर भी कुछ हाथ नहीं लगा। पुलिस ने शक के आधार पर दूसरे सेल्समैन को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजन शव को देख कर हत्या की आशंका जता रहे हैं।
जांच रिपोर्ट आने के बाद घटना का किया जाएगा खुलासाःएएसपी
एएसपी ने पत्रकारों को बताया कि शव को देख कर ऐसा लग रहा है कि किसी जानवर ने उसके चेहरे को नोच-नोचकर खा लिया है। हालांकि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए भेज दिया गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही घटना का खुलासा किया जाएगा। एएसपी ने बताया कि उनके परिजनों द्वारा दिये गये तहरीर के आधार पर प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और आरोपियांे को पकड़ने का पूरी कोशिश की जाएगी।