शराब की दुकान से 28 हजार की शराब और नगदी लेकर चंपत हुए चोर 


मालिक ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाना में दी तहरीर

जनसंदेश न्यूज 
रेवतीपुर/गाजीपुर। स्थानीय गांव स्थित अंग्रेजी व देशी शराब की दुकानों का शटर तोड़कर बीती रात चोरों ने कुल अठाइस हजार की शराब व सात हजार रूपया नगदी लेकर भाग गये। सुबह जानकारी होने पर अंग्रेजी शराब के मालिक ने थाने में तहरीर दिया। स्थानीय गांव से तिलवां मोढ से आगे अंग्रेजी, देशी व वीयर की दुकान स्थित है। रात में सभी दुकानों के सेल्स मैन अपनी अपनी दुकान बंद कर घर चले गये। 
रात में जोरदार बारिश भी हो रही थी। सुबह जब ग्रामीण उधर से गुजरे तो देखे की दो दूकानों का शटर टूटा हुआ था। इसकी सुचना दोनों दुकान के सेल्समैन राजू शुक्ला व रमेश राम को दी गई। दोनों दुकान पर पहुंचे तो मंजर देखकर दंग रह गये। अंग्रेजी व देशी शराब की दुकान की शटर तोड़कर उपर उठाया गया था। आनन -फानन में इसकी जानकारी दुकान मालिक को दिये। मौके पर पहुंचे देखे कि अंदर से चार पेटी क्वाटर का अंग्रेजी शराब कीमत पच्चीस हजार व लगभग पांच हजार रूपया नगदी, पंखा आदि गायब था व देशी की दुकान से एक पेटी इक्कीस सौ का दो हजार रूपया नगदी गायब था। 
अंग्रेजी शराब के मालिक प्रवीन कुमार सिंह ने बताया कि अभी हम माल मंगाने वाले थे। संयोग रहा कि दुकान में उतनी शराब नही थी। न ही तो सब गायब हो जाती। इस संबंध मे थानाध्यक्ष अवधेश सिंह ने बताया कि अंग्रेजी शराब के मालिक ने अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दिये है। देशी शराब वाले ने तहरीर नही दिया है। पता लगाकर कार्यवाही की जाएगी।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार