शहीदों की शहादत को किया याद
जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। लद्दाख के गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हुई झड़प में शहीद हुए 20 भारतीय जवानों की शहादत को बाल नारी निकेतन संस्था ने नमन किया। इस दौरान संस्था के सदस्यों ने शहीद जवानों की याद में कैंडल जलाये श्रध्दाजंलि अर्पित की।
इस दौरान संस्था के सदस्यों ने शहीद जवानों को याद करते हुए कहा कि शहीदों की शहादत को यह देश कभी भूल नहीं पायेगा। चीन ने जिस प्रकार अपनी धूर्तता पूर्ण चालकर कर हमारे जवानों को निशाना बनाया है, उसको उसकी ही भाषा में जवाब दिया जाना चाहिए। इस दौरान विशाल आनंद, विनय मौर्य, अवधेश कुमार, जितेंद्र पांडेय, किशन सोनकर, सतेन्द्र यादव आदि लोग मौजूद थे।